मोबाइल के लिए विवाद में बेटे की मौत से सदमे में मां ने भी तोड़ा दम 

मोबाइल के लिए विवाद में बेटे की मौत से सदमे में मां ने भी तोड़ा दम 

बलिया , 12 जनवरी (हि.स.)। जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के योगेंद्र गिरी की मठिया गांव में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। घटना शनिवार देर शाम की है, जहां मोबाइल को लेकर हुए मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, अस्पताल से युवक का शव घर पहुंचा तो सदमे में उसकी मां की भी मौत हो गई । इसको लेकर गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स लगा दी गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर ने रविवार सुबह घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक मोबाइल को लेकर योगेंद्र गिरी की मठिया गांव में दीनानाथ तथा सुमन के साथ विवाद हो गया। सुमन ने दीनानाथ को धक्का दे दिया, जिससे वह खड़ंजे पर गिर गया और उनके सिर में चोट लग गई। दीनानाथ को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दीनानाथ के शव को लेकर परिजन घर पहुंचे तो मृतक की 92 वर्षीय मां भी मौत हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आवश्यक विधि कार्यवाही की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कानून व्यवस्था संबंधित कोई समस्या नहीं है।