फिल्म 'पठान' जब सेंसर बोर्ड के पास गई थी तभी विचार करना चाहिए था : शिवपाल यादव
फिल्म 'पठान' जब सेंसर बोर्ड के पास गई थी तभी विचार करना चाहिए था : शिवपाल यादव
फिरोजाबाद, 25 जनवरी । सपा के कद्दावर नेता शिवपाल यादव ने बुधवार को गणतंत्र दिवस की बधाई देने के साथ ही पठान मूवी और बागेश्वर धाम को लेकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जब यह फिल्म सेंसर बोर्ड के पास गई थी तब विचार करना चाहिए था।
शिवपाल यादव बुधबार को फिरोजाबाद में एक शादी समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। जहां वह मीडिया से भी रूबरू हुए। उन्होंने पठान मूवी के विरोध को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को स्वीकृति दे दी है। जब सेंसर बोर्ड के पास यह फिल्म रिव्यू के लिए गई थी तभी विचार करना चाहिए था। साथ ही इसे लेकर मचे बवाल पर उन्होंने कहा कि अगर किसी के ड्रेस और उसके रंग को लेकर विरोध किया जायेगा तो अव्यवस्थाएं फैलेंगी ही।
वहीं, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के बयान कि अगर लोग समर्थन करें तो वो भारत को हिन्दू राष्ट्र बना देंगे को लेकर पूछे सवाल के जवाब में सपा ने कहा कि हमारा देश सेक्युलर देश है। यह हमारे संविधान में दिया गया है तो संविधान का विरोध करने का किसी को अधिकार नहीं है। इससे पूर्व उन्होंने देश व प्रदेश के लोगों को गणतंत्रता दिवस की बधाई भी दी।