मनी लॉड्रिंग मामला : ईडी की टीम सपा सांसद आजम खान से पूछताछ के लिए सीतापुर जेल पहुंची
मनी लॉड्रिंग मामला : ईडी की टीम सपा सांसद आजम खान से पूछताछ के लिए सीतापुर जेल पहुंची
लखनऊ, 20 सितम्बर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम सोमवार को मनी लॉड्रिंग के मामले में रामपुर से सपा सांसद आजम खान से पूछताछ के लिए सीतापुर जेल पहुंची।
जेल प्रशासन के मुताबिक, ईडी की दो सदस्यीय टीम दोपहर करीब पौने तीन बजे के आसपास यहां पहुंची। मनी लॉड्रिंग के मामले में पूछताछ को लेकर कोर्ट से मिले आदेश पत्र को दिखाया। इसके बाद टीम आजम खान से पूछताछ के लिए बैरक में पहुंची, जहां, आजम खा का बेटा अब्दुला आजम भी मौजूद है। मामले की जानकारी होने पर आजम की पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा भी सीतापुर जेल पहुंची। बीती मई माह में वे जमानत पर रिहा हुई है।
आरोप है कि आजम खान ने अपने ड्रीम प्रोजेक्टर जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर जिन जमीनों का अधिग्रहण किया था, उनमें से कई जमीनें सरकारी व किसानों से हड़पी गई है।यूनिवर्सिटी बनाने में सरकारी पैसे का इस्तेमाल हुआ है। किसानों ने इस मामले में राज्यपाल से शिकायत की थी। इन्हीं आरोपों की वजह से ईडी ने आजम खां पर मनी लॉड्रिंग मामले में केस दर्ज किया था और आज पूछताछ करने के लिए जिला कारागार पहुंची है।