पीडीए ने अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराई पांच बीघा ज़मीन

पीडीए ने अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराई पांच बीघा ज़मीन

पीडीए ने अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराई पांच बीघा ज़मीन

प्रयागराज, 11 अप्रैल । प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने सोमवार को कालिन्दीपुरम् आवास योजना के वृन्दावन सेक्टर में प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त लगभग पांच बीघे की भूमि मुक्त कराई। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग तीस करोड़ रुपये है।

यह जानकारी पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि पीडीए के जोनल अधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से प्राधिकरण के जोन-2 के अंतर्गत अवैध कब्जेदारों द्वारा भूमि आराजी संख्या 508, 525, 521, 514, 512, 511 मि., 510 मि. मौजा कसारी-मसारी पर किये गये अतिक्रमण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही भी की जाएगी। अंत में सचिव ने कहा कि यदि किसी के द्वारा पीडीए की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया हो तो उसे तत्काल खाली कर दें, नहीं तो उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के तहत उसे विधिक कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा एवं अर्थदण्ड भी भरना पड़ेगा। इस दौरान अवर अभियन्ता बी.एन. सिंह, विवेक कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय पुलिस बल एवं पीडीए प्रवर्तन टीम मय मशीनरी एवं स्टॉफ के साथ मौजूद रहे।