मंत्री नन्दी ने मदरसा बोर्ड की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं का परीक्षाफल किया घोषित
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास“ के साथ काम कर रही सरकार : नन्दी
प्रयागराज, 24 सितम्बर। उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एवं विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आज प्रयागराज में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा वर्ष 2021 का परीक्षाफल कम्प्यूटर क्लिक करके घोषित किया। बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को मंत्री नन्दी ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
मंत्री नन्दी ने परीक्षाफल घोषित करते हुए कहा कि शासन द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत अन्य बोर्डों की भांति परीक्षा वर्ष 2021 की उप्र मदरसा शिक्षा परिषद की सेकेण्डरी (मुन्शी/मौलवी), सीनियर सेकेण्डरी (आलिम) की परीक्षा को निरस्त करते हुए पंजीकृत परीक्षार्थियों को उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा अपनायी गयी पद्धति के अनुसार कक्षोन्नति प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा 2021 में सेकेण्डरी कक्षा में 96,213 एवं सीनियर सेकेण्डरी कक्षा में 25,919 कुल 1,22,132 छात्र-छात्राओं का परिक्षाफल घोषित किया जा रहा है।
मंत्री नन्दी ने कहा कि पूरे प्रदेश में सेकेण्डरी कक्षा में 96,213 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 95,624 छात्र-छात्रायें उत्तीर्ण-कक्षोन्नत हुए हैं जो कि 99.38 प्रतिशत है, जिसमें 54,630 छात्र एवं 40,994 छात्राएं हैं। सीनियर सेकेण्डरी में 25,919 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 25,659 छात्र-छात्रायें उत्तीर्ण-कक्षोन्नत हुये हैं जो कि 98.99 प्रतिशत है, जिसमें 13,734 छात्र एवं 11,925 छात्राएं हैं।
नन्दी ने कहा कि हमारे सरकार की मूल नीति ’’सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ सबका प्रयास’’ है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशा ’’एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कम्प्यूटर’’ से अल्पसंख्यको में एक नये मनोबल, चेतना और विश्वास का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के साशक्तिकरण की आधार नीति को यथार्थ धरातल पर लाने का कार्य हमारी सरकार निरन्तर कर रही है।
मंत्री ने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार का यह भी लक्ष्य है कि मदरसों में पारम्परिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी पूरे वैज्ञानिक तरीके से दी जाय तथा मदरसों के छात्र मुख्य धारा में शामिल हो। इसी को ध्यान में रखकर सरकार मदरसों की शिक्षा को नई तकनीको व पाठ्यक्रमों से जोड़ने का निरन्तर प्रयास कर रही है। मदरसों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू कर पुस्तकें उपलब्ध करायी जा रही है। आधुनिक विषयों की शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। मदरसा पोर्टल बनाकर मदरसों की व्यवस्थाओं में पारदर्शिता लाई गई है तथा परीक्षा की समस्त कार्यवाही आनलाईन संचालित करायी जा रही है।
इस अवसर पर डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद चेयरमैन मदरसा शिक्षा परिषद, आरपी सिंह रजिस्ट्रार मदरसा शिक्षा परिषद, जगमोहन सिंह उपनिदेशक प्रयागराज, प्रयागराज मंडल के सभी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रयागराज मंडल के सभी मदरसों के प्रधानाचार्य, शिक्षक मौजूद रहे।