महाकुम्भ पहुंचे महाराष्ट्र के विधायक किशोर जोरगेवाड,शंकराचार्य से लिया आशीर्वाद

महाकुम्भ पहुंचे महाराष्ट्र के विधायक किशोर जोरगेवाड,शंकराचार्य से लिया आशीर्वाद

महाकुम्भ पहुंचे महाराष्ट्र के विधायक किशोर जोरगेवाड,शंकराचार्य से लिया आशीर्वाद

महाकुम्भ नगर,18 फरवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र विधान सभा चंद्रपुर सदर से सदस्य किशोर जोरगेवाड मंगलवार को अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुम्भ पहुंचे। पवित्र संगम में स्नान कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह अपने परिवार के साथ गोवर्धन पुरी पीठ के शंकराचार्य शिविर पहुंचे।

प्रयागराज महाकुम्भ के सेक्टर 18 हर्षवर्धन मार्ग स्थित गोवर्धन पुरी पीठ के शंकराचार्य शिविर में पहुंचे और अपने परिवार के सदस्याें के साथ आद्य शंकराचार्य की चरण पादुका का पूजन किया। पीठ के वर्तमान शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद जी देवतीर्थ का परिवार के साथ आशीर्वाद लिया और शिविर में चल रहे महायज्ञ में शामिल हुए।