महाकुम्भ में कलाग्राम बना लोगों के आकर्षण का केंद्र
महाकुम्भ में कलाग्राम बना लोगों के आकर्षण का केंद्र
-कालबेलिया नृत्य की अद्भुत छटा बिखेरकर दर्शकों का मोहा मन
महाकुम्भ नगर, 14 जनवरी (हि.स.)। जगमगाते रोशनी में कला, संस्कृति और परम्परा के अद्भुत संगम के नजारे देखने के लिए हर कोई बस कलाग्राम की ओर बरबस खीचा चला आ रहा था। प्रत्येक व्यक्ति महाकुम्भ 45 दिनों तक चलने वाले इस सांस्कृतिक उत्सव का साक्षी बनना चाह रहा था।
मंगलवार को संस्कृति, मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सेक्टर 7 स्थित कलाग्राम आयोजित संस्कृति महाकुम्भ के दूसरे दिन देश के कोने-कोने से आए कलाकारों ने राजस्थानी लोकसंगीत, वाद्ययंत्र, भवाई एवं कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन जीत लिया। कलाकारों ने राजस्थान का मशहूर गीत केसरिया बालम पधारो म्हारे देश... निबुड़ा, निंबुड़ा.. गीतों पर शानदार प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। इसके बाद कालबेलिया नृत्य में महिला कलाकारों ने सांप की तरह बल खाते हुए नृत्य की प्रस्तुति दी। नृत्यांगनाओं ने आंखों की पलक से अंगूठी उठाने, मुंह से पैसे उठाने, उल्टी चकरी आदि मनमोहक अदाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य के दौरान पुरुष कलाकारों के वाद्ययंत्रों ने दर्शकों को मनमोहक बनाए रखा।
इसके बाद कुएं की पणिहारी में घणी दूर ते आया-आया पाणी तो मन्नै, तेरा ढोल कुंए तेरी पोरी-पोरी मटकै गीत पर हरियाणवी लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। आयो रसिया मोर आयो रसिया बरसाने की मोर कुटी पे मोर तथा श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ गीतों पर मथुरा के कलाकारों द्वारा मयूर रास नृत्य की अद्भुत छटा बिखेर कर सबको आनंदित किया। मृदंग की थाप पर घुंघरुओं की झंकारती राई और उसके साथ नृत्यरत स्वांग न केवल कलाग्राम में मंच पर दर्शकों का मनोरंजन किया अपितु दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को भी झूमने पर मजबूर किया।
जबकि उत्तराखंड के कलाकारों ने छपेली व हारूल नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके बाद हिमाचल प्रदेश के कलाकारों द्वारा सिमोरी नाटी नृत्य की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। असम के कलाकारों ने हमजार नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को खूब रोमांचित किया।
लोगों को लुभा रहा है शिल्प और स्वाद
क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों द्वारा कलाग्राम में शिल्पकारों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टाल लोगों के आकर्षण का केंद्र हैं। सुबह से लोग कलाग्राम में देखने के लिए आते हैं और खरीददारी करते हैं। आकर्षण का केंद्र है अनुभूत मंडपम कलाग्राम में बनाए गए लोकप्रिय अनुभूत मंडपम लोगों के आकर्षण का केंद्र बन चुका है। मडपम में 3-डी में बने मंडपम में समुद्र मंथन को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट रही है।