हीराबा का निधनः पीएम मोदी ने माता को दिया कंधा, अंतिम रथ से श्मशाम के लिए रवाना

गांधीनगर के सेक्टर 30 के श्मशान में अंतिम संस्कार

हीराबा का निधनः पीएम मोदी ने माता को दिया कंधा, अंतिम रथ से श्मशाम के लिए रवाना

अहमदाबाद, 30 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता हीराबा का 100 वर्ष की आयु में निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार सुबह गांधीनगर स्थित रायसण में छोटे भाई पंकज मोदी के घर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने माता का अंतिम दर्शन किया। यहां से हीराबा के पार्थिव शरीर को गांधीनगर के सेक्टर 30 के श्मशान ले जाया गया।

अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में शुक्रवार तड़के 3.30 बजे हीराबा का निधन हो गया। अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई।

हीराबा की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मंगलवार को यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां 6 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही थी। अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में गुरुवार को उनके स्वास्थ्य में सुधार की बात कही गई थी। मंगलवार को पीएम मोदी को समाचार मिला तो वे लगातार डॉक्टरों के सम्पर्क में थे। माता की खबर पर वे लगातार नजर रख रहे थे।