टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा अविलम्ब कराने का मिला आश्वासन

टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा अविलम्ब कराने का मिला आश्वासन

टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा अविलम्ब कराने का मिला आश्वासन

प्रयागराज, 18 जनवरी । टीजीटी-पीजीटी के प्रतियोगी छात्रों का प्रतिनिधि मंडल लगभग 350 छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से मिलने उनके आवास आए और ज्ञापन पत्र सौंपा। जिस पर श्री सिंह ने आश्वासन दिया है।छात्रों ने प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक के संयुक्त रूप से 4163 पदों के लिए 2022 में जारी विज्ञापन की परीक्षा तिथि तथा पदों की संख्या में वृद्धि के सम्बन्ध में अनुरोध किया। प्रतियोगी छात्र एवं छात्राएं विगत 4 जनवरी से उपरोक्त मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, एलनगंज पर क्रमिक अनशन कर रहे हैं।



सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उनकी समस्याओं को बिन्दुवार गम्भीरता से सुना तथा सरकार की तरफ से पूरा सहयोग देने का आश्वासन देते हुए तत्काल महानिदेशक, माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा, विजय किरन आनन्द से फोन पर बात की। जिस पर उन्होंने प्रतियोगी छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से 20 जनवरी को लखनऊ में मिलने का समय दिया। इसके उपरान्त उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष से प्रतियोगी छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सुनने के लिए तत्काल समय देने के लिए निर्देशित किया।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को आश्वासन दिया कि लखनऊ पहुंच कर मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे। छात्र-छात्राओं को आगामी शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए 30 जनवरी को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया। जिस पर सभी ने एक स्वर में भाजपा के साथ खडे़ रहने का विश्वास दिलाया। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई प्रतियोगी छात्र मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विक्की खान ने किया।