पेट का ऑपरेशन कराकर झोपड़ी मे भूख से बेहाल बूढ़ी महिला व एक गूंगी महिला के लिए दूत बने महावीर

पेट का ऑपरेशन कराकर झोपड़ी मे भूख से बेहाल बूढ़ी महिला व एक गूंगी महिला के लिए दूत बने महावीर

इन दिनो कोरोना महामारी ने जहाँ लाखों लोगों को हमसे छीन लिया वहीं हज़ारों ऐसे भी परिवार हैं जहाँ कोरोना महामारी और लॉकडऊन की बन्दिशों से दो जून की रोटी के भी लाले पड़े हैं।तमाम स्यवंसेवी संस्थाओं व राजनीतिक दलों के लोग हर सम्भव जगहाँ जगहाँ मदद करते चले आ रहे हैं।ऐसा ही कुछ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहृवान पर सक्षम समाजवादी नेता भी कर रहे हैं।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी के अनुसार फाफामऊ के शान्तिपूरम मे झोपड़ी मे रहकर गुज़र बसर करने वालों के लिए पूर्व पार्षद महावीर यादव भी दूत बन कर सामने आए उनहोने झोपड़ी मे रहने वाली बूढ़ी माता जिनका कोई सहारा नहीं और उनके पेट का ऑपरेशन भी हुआ है वही एक गूंगी महिला जो मूकबधिर होने के कारण अपनी फरयाद इशारों से बता रही थी मीडिया से मिली जानकारी पर ऐसी दो बूढ़ी महिला का दर्द जब छलका तो महावीर यादव से देखा नहीं गया आनन फानन मे उनहोने उक्त ग़रीब महिला के लिए ५ किलो ऑटे का पैकेट २ किलो चावल २ किलो अरहर की दाल एक पैकेट नमक,१ लीटर सरसों का तेल और मसाले के पैकेट आदि जा कर दिया तो जहाँ गूंगी महिला के आँखो से आँसू छलक पड़े वही ऑपरेशन की हालत मे पेट की आग को बुझाने का सामान सामने देख कर बूढ़ी महिला ने दूत बन कर आए महावीर के आशिर्वाद को बिस्तर पर लेटे लेटे हाँथ बढ़ा दिए।

वहीं युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सन्दीप यादव द्वारा शहर उत्तरी के तमाम इलाक़ो मे ,नैनी मे कुष्ठ आश्रम व ग़रीबों झोपड़ी मे रहने वालों को सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़ द्वारा,शहर पश्चिमी के युवा नेता मयंक यादव द्वारा अपने क्षेत्र के ज़रुरतमन्दों को ,अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष शाहिद अब्बास रिज़वी द्वारा अतरसुईया, दरियाबाद करैली,कीडगंज मे महिला महानगर अध्यक्ष मंजू यादव व छात्र सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष आक़िब जावेद खान आदि द्वारा भी अखिलेश यादव के आहृवान पर लगातार ज़रुरतमन्दों को भोजन,खाद्ध सामाग्री के साथ मास्क व सेनिटाईज़र आदि उपलब्ध कराया जा रहा है।