प्रयागराज: भारत में नदियों के संरक्षण को लेकर एक नवम्बर से 'गंगा उत्सव'
भारत में नदियों के संरक्षण को लेकर एक नवम्बर से 'गंगा उत्सव'
प्रयागराज, 31 अक्टूबर । भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर इस वर्ष राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (जल शक्ति मंत्रालय) 01 से 03 नवम्बर को होने वाले ‘गंगा उत्सव 2021’ को ‘नदी उत्सव’ के रूप में देश भर में गंगा और उसकी सहायक नदियों पर आयोजन कर रहा है।
यह जानकारी राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन में प्रयागराज के प्रतिनिधि राजेश शर्मा नमामि गंगे संयोजक (गंगा विचार मंच) ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन प्रति वर्ष गंगा उत्सव का आयोजन करता रहा है। इस वर्ष भी ‘गंगा उत्सव 2021’ का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उत्सव के दौरान गंगा व उसकी सहायक नदियों और देश की अन्य नदियों पर बसे जिलों में विभिन्न प्रकार के रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, नदी विषय पर वाद-विवाद, नदी संरक्षण के लिए दौड़ व कला प्रतियोगिता एवं मशाल जुलूस, स्वच्छता अभियान (श्रमदान) भव्य गंगा आरती दीप दान, स्वच्छता का संकल्प अन्य रोचक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यक्रम ’मन की बात’ 81 एपिसोड में देशवासियों से साल में एक बार ’नदी उत्सव’ मनाए जाने का आह्वान करते हुए कहा कि नदियों का स्मरण करने की परम्परा आज भले लुप्त हो गई हो या कहीं अल्पमात्रा में बची हो। लेकिन एक बहुत बड़ी परम्परा थी जो सुबह स्नान करते समय ही विशाल भारत की एक यात्रा पवित्र नदियों के तट पर करा देती थी। पहले हमारे घरों में परिवार के बड़े ये श्लोक (गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती। नर्मदे सिंधु कावेरी जलेस्मिन सन्निधम् कुरु) बच्चों को याद करवाते थे और इससे हमारे देश में नदियों को लेकर आस्था भी पैदा होती थी। जिससे विशाल भारत का एक मानचित्र लोगों के मन में अंकित हो जाता था। उससे लोगों में नदियों के प्रति जुड़ाव होता था।
शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने हर जनमानस को इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए एक वेबसाइट का गठन किया है। लाइव कार्यक्रम से जुड़ने के लिए यूट्यूब पर नमामि गंगे, फेसबुक पर क्लीन गंगा एनएमसीजी तथा ट्विटर पर क्लीन गंगा एनएमसीजी डॉट कॉम पर सीधे जुड़ सकते हैं।