प्रयागराज: आगामी पीढ़ी बनेगी स्वाभिमानी तभी आगे बढ़ेगा देश : चंपत राय
आगामी पीढ़ी बनेगी स्वाभिमानी तभी आगे बढ़ेगा देश : चंपत राय
प्रयागराज,31 अक्टूबर । श्री सुमंगलम सामाजिक संस्था का कर्तव्य भावना से किया जा रहा यह कार्य देश को स्वावलम्बन की ओर परिलक्षित सशक्त प्रयास है। देश के प्रति आने वाली पीढ़ी स्वाभिमानी बनेगी तभी राष्ट्र भी आगे बढ़ेगा । उक्त बातें रविवार को सुमगंज संस्था के नौवें स्थापना दिवस के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के अन्तराष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा।
उन्होंने कहा कि आज भारत का जो दृश्य है उसे पुरानी महानता तक ले जाने के लिए काम करने की जरूरत है। जनमानस में घरेलू सौमनस्य का वातावरण तब बनेगा, जब मान व अपमान को पीछे छोड़कर आगे बढ़ा जाए। तभी कार्य आगे बढ़ता है। गांव में सेवा प्रकल्प की भावना से काम चल रहा है। वसुधैव कुटुम्बकम में व्यक्ति का व्यवहार प्रकल्प में खोजने की चेष्टा कैसे की जाती है। सुमंगलम सामाजिक संस्था में बुजुर्ग, बच्चों, विधवा, बेसहारा महिलाओं को एक साथ जोड़ने से परिवार बन चुका है। जहां मौसी, दादी, नानी, बुआ से एक गहरा नाता जुड़ता है। इसी तरह के केरल राज्य में मुझे देखने को मिला है कि वहां 900 प्रकल्प चल रहे हैं। जिससे वहां के बच्चे अपने मूल से जुड़े हुए हैं। साक्षरता, शिक्षा, व्यवहार, प्रणाम, भजन, भावना से संस्कार आता है फिर स्वाभिमान आता है। ऐसे बच्चे के माध्यम से समाज में स्वाभिमान आता है। समाज स्वाभिमानी होगा तो देश अपने आप स्वाभिमानी बन जाएगा। स्वाभिमान के प्रति सारे समाज को जागृत होना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि देश की संसद में 1963 में एक बिल पारित किया गया था कि चीन से अपनी जमीन का एक-एक इंच लेकर रहेंगे लेकिन अब तक स्वाभिमान नहीं जागा। उस पर कभी विचार ही नहीं किया गया। हमारे समाज की गई पीढ़ियां राम जन्म स्थान के लिए संघर्ष करती रही हैं। 500वर्ष बाद राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। इसकी मुख्य वजह यह है कि हमारा समाज स्वाभिमानी हो चुका है। दुनिया में भी स्वाभिमानी समाज चाहिए। देश को ऊर्जावान बनाने के लिए प्रयास चल रहा है। एक प्रश्न का जबाब देते हुए श्री राय ने कहा कि अच्छे कार्यों का विरोध होता ही है। पांच वर्ष से पहले ही राम मंदिर दर्शन के लिए खुल जाएगा।
इससे पूर्व कार्यक्रम उपस्थित बच्चों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार के स्टाम्प, पंजीयन एवं न्यायालय शुल्क स्वतंत्र प्रभार मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि विधायक बनने के बाद से ही वहां से मिलने वाले वेतन एवं भत्ता पूरा जनता की सेवा में समर्पित करते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करते हैं। सुमंगलम संस्था के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए कहा कि समाज सेवा की भावना से काम करना चाहिए। बहुत अधिक धन कमाकर नहीं रखना चाहिए। इससे तनाव ही बढ़ता है।
इस मौके पर एक कम्पनी के चेयरमैन बी.के. मित्तल, वाराणसी के राजेन्द्र टोयटा के निदेशक राजेन्द्र गोयनका, संस्था के अध्यक्ष राधाकान्त ओझा, सचिव अखिलेश यादव, संयोजक नागेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह गौड़, डॉ. बी.बी.अग्रवाल, बीजेपी नेता मनोज श्रीवास्तव, ईश्वर शरण डिग्री कालेज के प्राचार्य आनन्द शंकर श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।