साहिबाबाद स्टेशन पर लगी आरआरटीएस कॉरिडोर की पहली एटीएम मशीन

साहिबाबाद स्टेशन पर लगी आरआरटीएस कॉरिडोर की पहली एटीएम मशीन

साहिबाबाद स्टेशन पर लगी आरआरटीएस कॉरिडोर की पहली एटीएम मशीन

-कॉरिडोर के अन्य स्टेशनों पर भी लगेंगे एटीएम

गाजियाबाद, 2 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के संचालित खंड के साहिबाबाद स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए पहली एटीएम मशीन लगाई गई है। इस स्टेशन पर नकदी निकालने के लिए उपलब्ध एटीएम की सुविधा से यात्री लाभान्वित हो रहे हैं। इसी क्रम में कॉरिडोर के अन्य संचालित स्टेशनों पर भी जल्द एटीएम की सुविधा उपलब्ध होगी।

एनसीआरटीसी के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया कि प्रत्येक स्टेशन परिसर में ई-लॉबी, भुगतान संग्रह बूथ आदि के लिए संभावित बैंकिंग भागीदारों के अवसर भी प्रदान कर रहा है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक समूह के साथ रणनीतिक साझेदारी के अंतर्गत पहली एटीएम मशीन साहिबाबाद स्टेशन पर लगाई गई है, जिसकी मदद से यहाँ यात्रियों की एटीएम से नकदी प्राप्त करने की आवश्यकताओं की पूर्ति होने लगी है।

इस एटीएम को साहिबाबाद स्टेशन के गेट-1 व गेट 3 से स्टेशन में प्रवेश के दौरान कॉनकोर्स लेवल के अनपेड एरिया में स्थापित किया गया है। इस एटीएस का लाभ उठाने के लिए लोगों को स्टेशन के पेड एरिया में जाने की आवश्यकता नहीं है।

इसी क्रम में गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुराद नगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ और मेरठ साउथ स्टेशनों पर भी जल्द ही एटीएम की सुविधा उपलब्ध होगी। इन स्टेशनों पर एटीएम लगाने के लिए विभिन्न बैंकों के साथ साझेदारी की प्रक्रिया चल रही है। जैसे जैसे यह प्रक्रिया पूर्ण होती जाएगी वैसे वैसे यात्रियों के लिए लिए सभी स्टेशनों पर एटीएम की सुविधा मिलने लगेगी।

एनसीआरटीसी सभी स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए अनेक उपायों को अपना रहा है जिसके अंतर्गत स्टेशनों के पेड और अनपेड एरिया, दोनों जगहों पर अनेक प्रकार के आउटलेट्स स्थापित किए जा रहे हैं। इनमें फास्ट फूड से लेकर फैसिलिटी स्टोर, कॉफी शॉप, फ़ार्मेसी, रिफ्रेशमेंट आउटलेट और यहां तक कि बुकस्टोर व लाइफस्टाइल उत्पाद आउटलेट भी शामिल किए जाएंगे।

---------------