गंगा की रेती पर बनी टेंट सिटी में श्रद्धालुओं का हुजूम 

गंगा की रेती पर बनी टेंट सिटी में श्रद्धालुओं का हुजूम 

गंगा की रेती पर बनी टेंट सिटी में श्रद्धालुओं का हुजूम 

महाकुम्भ नगर, 13 जनवरी। गंगा की रेती पर बने विभिन्न संस्थाओं की टेंट सिटी में भी जनसैलाब उमड़ रहा है। देश एवं विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की जमघट लग रही है। रविवार दोपहर से ही टेंट सिटी,डोम सिटी, ऋषिकुलम समेत सभी में आनलाइन बुकिंग जारी है।

संगम की रेती पर अरैल घाट के सेक्टर 25 एवं 24 में बने टेंट सिटी में रविवार दोपहर से श्रद्धालुओं का आगमन जारी हुआ। सोमवार भोर में देश के कोने कोने से बीआईपी श्रद्धालु अपने अपने परिवार के साथ पहुंचे। वहां का नजारा एक अलग ही दृश्य दिखाई दे रहा है। टेंट सिटी के बाहर लग्जरी गाड़ियों की लम्बी कतार लगी रही। ऋषिकुलम, आगमन, जैसे नामों के साथ तैयार किए गए टेंट सिटी का नजारा देखने लायक बन गया है। एक परिवार के लिए पूरी व्यवस्था तैयार की गई। टेंट सिटी परिसर में ठंड से बचाव के लिए आग तापने की भी व्यवस्था बनाई गई। श्रद्धालु एक साथ बैठक कर आग का आनन्द लेते नजर आए। गंगा के तट पर नजर आया बीआईपी कल्चर पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के अवसर पर गंगा किनारे बनी टेंट सिटी में रविवार की शाम बीआईपी कल्चर का नजारा देखने को मिला। यहां आने वाले श्रद्धालुओं में एक तरह से अलग अनुभव महसूस कर रहे हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गंगा की रेती पर अरैल घाट पर विभिन्न संस्थाओं के टेंट सिटी में रहने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। टेंट सिटी के अंदर प्रवेश करने से पूछताछ की जा रही है। दूर दराज से पहुंचे इन श्रद्धालुओं से कोई नहीं मिल सकता है।