लखनऊ में ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखा लोहे का दरवाजा
रेलवेकर्मी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज

लखनऊ, 23 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के उतरेटिया इलाके में मंगलवार की देर रात को बक्कास-उतरेठिया स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर लोहे का एक भारी दरवाजा रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई। इस मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। सुरक्षा एजेंसियां साजिशकर्ताओं के बारे में पता लगाने में जुट गई है।
रेलवे कर्मचारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बक्कास-उतरेठिया स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर कुछ वस्तु रखी हुई है। इससे रेल दुर्घटना की संभावना है। मामले काे संज्ञान लेकर वह गैंगमैन दुर्गेश और टीम के साथ माैके पर पहुंचे। उन्हाेंने देखा कि पटरी पर एक भारी लोहे का दरवाजा पड़ा है। आशंका है कि ट्रेन पलटाने की सुनियाेजित साजिश शरारती तत्वों ने की हैं। आसपास देखने पर पटरियों को जोड़ने वाली पेन्ड्रोल क्लिप भी गायब थीं। इसकी सूचना पुलिस काे दी गई।
सुशांत गोल्फ थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार तड़के 3:45 बजे रेलवे ट्रैक पर लोहे का दरवाजा रखे जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर रेलवे कर्मचारियाें की मदद से उसे हटवाया गया। रेलवे के कर्मचारियाें से पता चला है कि इससे पहले एक ट्रेन यहां से गुजरी गनीमत यह रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। जब इसकी जानकारी हुई तो कुछ ट्रेनाें काे यथास्थान राेक दिया गया। जांच के बाद पटरी सही पाये जाने पर कर्मचारियाें की निगरानी में ट्रेनाें काे रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि रेलवे कर्मी अनिल की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, शीघ्र खुलासा किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले रहीमाबाद के पास रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का टुकड़ा रखा मिला था। इन दोनों घटनाओं को संज्ञान में लेकर लोकल एजेंसी ने भी जांच शुरू कर दी है।