मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की ऋण प्रगति को लेकर सीडीओ ने बैंकर्स को लगाई फटकार

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की ऋण प्रगति को लेकर सीडीओ ने बैंकर्स को लगाई फटकार

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की ऋण प्रगति को लेकर सीडीओ ने बैंकर्स को लगाई फटकार

प्रयागराज, 19 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना को लेकर शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने ऋण आवेदनों की प्रगति ठीक न होने की वजह से कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी बैंकर्स को तीन दिन के अन्दर ऋण स्वीकृत करने एवं वितरण कराने के लिए निर्देश दिया है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की विकास भवन सभागार में सीडीओ ने समीक्षा बैठक की। बैठक में नवीन योजना की समीक्षा करने पर पाया गया कि बैंक आफ बड़ौदा को 377 आवेदन प्राप्त हुए लेकिन के 21 आवेदन स्वीकृत​ किए गये। इसी क्रम में बैंक आफ इंडिया को 31 आवेदन प्राप्त हुए के सापेक्ष में 6, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक को 218 आवेदन प्राप्त हुए लेकिन 16 आवेदन स्वीकृत हुए। केनरा बैंक को 22 आवेदन प्राप्त हुए के सापेक्ष में 01 आवेदन, एचडीएफसी बैक लि.86 आवेदन प्राप्त हुए, इंडियन बैंक को 73 आवेदन, भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया को 277 आवेदन प्राप्त हुए के सापेक्ष 4 आवेदन, यूको बैंक 37 आवेदन प्राप्त के सापेक्ष में 2, यूनियन बैक आफ इंडिया को 73 आवेदन प्राप्त हुए के सापेक्ष 02 स्वीकृत। वितरण के लिए पोर्टल पर अवशेष पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित बैंकर्स को कड़ी फटकार लगाया। सीडीओ ने निर्देशित किया है कि पोर्टल पर अवशेष ऋण आवेदनों को 3 दिन कार्य दिवस के अन्दर स्वीकृत एवं वितरण कराना सुनिश्चित करें।