दारागंज घाट पर दाह संस्कार बन्द, शहरी इलाके में घुसा पानी

कलेक्ट्रेट में कन्टोल रूम की व्यवस्था, दूरभाष नं-0532-2641577, 2641578

दारागंज घाट पर दाह संस्कार बन्द, शहरी इलाके में घुसा पानी

प्रयागराज, 06 अगस्त । गंगा-यमुना के 24 घंटे में डेढ़ मीटर बढ़ते जलस्तर से पानी शहर के कछारी इलाकों में घुसना शुरू हो गया है। सैकड़ों घर प्रभावित हो चुके हैं। नदियों मे लगातार पानी छोड़े जाने के कारण एक दो दिनों के भीतर पानी और बढ़ने की सम्भावना है। जिसके कारण जनपद प्रयागराज की तहसील सदर, सोरांव, फूलपुर, हंडिया, बारा, करछना व मेजा के कई गांव प्रभावित होगें।



जिला प्रशासन ने बाढ़ के मद्देनजर कंट्रोल रूम की स्थापना की है। जिसका नम्बर 0532-2641577 एवं 2,6,41,578 है। धवलपुर बैराज राजस्थान से लगभग 18 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण गंगा एवं यमुना नदियो का जलस्तर अत्याधिक तेजी से बढ़ने के कारण जलस्तर खतरे के बिन्दु 84.73 के करीब हो गयी है। विशेषकर तहसील सदर के बघाड़ा, राजापुर, ऊंचवागढ़ी, अशोकनगर, कछार करैली, सदियापुर, करैलाबाग, मीरापुर आदि मोहल्लों मे भी बाढ़ से प्रभावित होने की सम्भावना हैं। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने पूर्व में ही बाढ़ की तैयारियों के सम्बन्ध मे बैठक कर व्यापक दिशा निर्देश दिये हैं और वर्तमान स्थिति पर लगातार नजर बनाये रखते हुये सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठके की जा रही है।

जनपद प्रयागराज सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत कुल 98 बाढ़ चौकियां तथा 110 बाढ़ शरणालय बनाये गये हैं। जिन पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों चिकित्साधिकारियों, पशु डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ आदि की ड्यूटी लगायी जा चुकी है। संगम क्षेत्र मे जलपुलिस एसडीआरएफ व पीएसी के पास मिलाकर कुल 20 मोटर बोट-मोटर लांच समस्त जीवन रक्षक उपकरणो सहित उपलब्ध हैं।

इसके अतिरिक्त मेला प्रशासन के पास 02 मोटर बोट लोक निर्माण विभाग के पास 01 मोटर वोट, सिचाई विभाग के पास 02 मोटर वोट तथा विकास प्रधिकरण के पास 04 मोटर बोट उपलब्ध है। इसके अलावा कुल 1000 प्राईवेट नाव तथा 05 प्राईवेट मोटर बोट भी उपलब्ध हैं। जिसकी व्यवस्था उप जिलाधिकारी सदर के नियंत्रण मे है। जल पुलिस, एसडीआरएफ, पीएसी के मिलाकर कुल 20 गोताखोर तथा 15 प्राईवेट गोताखोर भी उपलब्ध है।