नगर निगम की जन सुनवाई में आयी 48 शिकायतें, निस्तारण के निर्देश
नगर निगम की जन सुनवाई में आयी 48 शिकायतें, निस्तारण के निर्देश
प्रयागराज, 20 सितम्बर । नगर निगम में ‘सम्भव’ जन सुनवाई के दौरान मंगलवार को कुल 48 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसे नगर आयुक्त ने सम्बंधित विभागों को पत्र प्राप्त कराते हुए तत्काल निस्तारण कराने का निर्देश दिया है।
नगर निगम के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि बीते एक जून को नगर विकास मंत्री ने वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से निर्देश दिया था कि प्रत्येक मंगलवार को 10 से दो बजे तक ‘सम्भव’ जन सुनवाई कर लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जाय। जिसके अनुपालन में आज जन सुनवाई की गयी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, अपर नगर आयुक्त रत्न प्रिया, महाप्रबंधक जलकल विनोद कुमार मिश्र, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी.के द्विवेदी, लेखाधिकारी अक्षय कुमार, मनोज कुमार यादव, अनुपमा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।