यूक्रेन ने किया रूसी सेना से इरपिन को आजाद कराने का दावा

यूक्रेन ने किया रूसी सेना से इरपिन को आजाद कराने का दावा

यूक्रेन ने किया रूसी सेना से इरपिन को आजाद कराने का दावा

कीव, 29 मार्च । रूस के आक्रमण से यूक्रेन के कई शहरों में भारी तबाही हुई है। दोनों देशों के बीच पिछले 34 दिनों से घमासान जारी है। इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि कीव के नजदीकी शहर रुडनिट्सकोय में रूसी सेना को पीछे धकेलते हुए इरपिन शहर को आजाद करा लिया गया है।

यूक्रेन ने कहा कि मंगलवार को तुर्की में होने वाली रूस के साथ बातचीत में हमारा लक्ष्य युद्ध विराम है। यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए इस्तांबुल पहुंच चुका है। यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि युद्ध विराम के समझौते पर बातचीत होगी। क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा कि इस्तांबुल में वार्ता के बाद पुतिन और जेलेंस्की के बीच बैठक की कोई योजना नहीं है।

यूक्रेन के दक्षिणी शहर मारियूपोल में रूसी सेना की घेराबंदी के बाद अब तक लगभग 5,000 लोग मारे गए हैं। शहर के मेयर के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। प्रवक्ता ने कहा कि मारियूपोल में करीब 90 फीसदी इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।