प्रयागराज: भारत में 33 करोड़ लोगों को किया गया वैक्सीनेट - अपर महानिदेशक

संक्रमण का इलाज केवल टीकाकरण - सुनील शुक्ल

प्रयागराज: भारत में 33 करोड़ लोगों को किया गया वैक्सीनेट - अपर महानिदेशक
प्रयागराज, 29 जून। क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो प्रयागराज की ओर से कोरोना वैक्सीन के प्रति आमजन में हिचकिचाहट और भ्रांतियां विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। विभाग के अपर महानिदेशक आर.पी सरोज ने कहा कि भारत में लगभग 33 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। सभी वैक्सीन सुरक्षा कवच हैं। कानपुर में भी 2 से 18 वर्ष के बीच रिसर्च शुरू हो गया है।
 
उन्होंने कहा कि किसी के मन में टीकाकरण के प्रति डर नहीं होना चाहिए, क्योंकि इस व्यापक अभियान को सफल बनाने में शहरों के साथ-साथ गांव में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग को याद रखना चाहिए। 
 
अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.वी.के मिश्र ने कहा कि इस तरह के अभियानों में जानकारी बहुत जरूरी है। हाथों को हमेशा साफ रखने और बार-बार छूने वाली चीजों को सेनीटाइज किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा बस एक बात याद रखनी चाहिए कि टीकाकरण से किसी भी प्रकार की नपुसंकता नहीं होती है और अपना समय आने पर टीका अवश्य लगवाना चाहिए।
 
विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक सुनील कुमार शुक्ल ने कहा कि केवल टीकाकरण में ही भ्रांतियां नहीं फैली हैं, बल्कि इसके पूर्व पोलियो और चेचक जैसी बीमारियों के समय में भी ऐसी ही अफवाहें फैली थीं। जिनका सामना करके आज भारत ने सफलता प्राप्त की है। उन्होंने यह भी कहा कि टीकाकरण केन्द्रों की एक स्थायी नीति होनी चाहिए क्योंकि संक्रमण का इलाज नहीं है, केवल टीकाकरण ही जरूरी है।
 
समाजसेवी नाजिया नफीस और समाजसेवी संगीता कुशवाहा ने प्रयागराज के ग्रामीण क्षेत्रों का जिक्र करते हुए कहा कि गांव में अभी भी लोगों के मन में आशंकाएं पैदा होती हैं, जिन्हें दूर करने के प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के प्रति किसी भी प्रकार के डर को पैदा न करने की कोशिश करना चाहिए। 
अंत में उपनिदेशक आरिफ हुसैन रिजवी ने बताया कि कोरोना को जानना बहुत जरूरी है। टारगेट के मामले में उत्तर प्रदेश ऊपर चल रहा है और भारतवर्ष में कोरोना और टीकाकरण के कार्य करने वाले राज्यों में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि परिवार और समाज को सुरक्षित रखने के लिए सरकार आपके साथ है जिसके लिए उप्र में ऑक्सीजन के चार सौ से ज्यादा प्लांट और सभी को मुफ्त टीकाकरण की सुविधा प्रदान की गई है।