संगम नगरी पर महिलाओं का हुआ सम्मान तो ट्विटर पर गूंजा नारी शक्ति देश की शक्ति

ट्विटर इंडिया पर घंटों नम्बर एक पर ट्रेंड करता रहा # नारीशक्तिदेशकीशक्ति

संगम नगरी पर महिलाओं का हुआ सम्मान तो ट्विटर पर गूंजा नारी शक्ति देश की शक्ति

संगम नगरी प्रयागराज में मातृशक्ति कुंभ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं का सम्मान किया तो सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी नारी शक्ति के जयकारों से गूंज उठा। प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के साथ लोगों ने केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकारों की नारी सशक्तिकरण की कोशिशों की खूब तारीफ की।

खुद प्रधानमंत्री मोदी ने इस हैशटैग के साथ कार्यक्रम में उपस्थित होने की जानकारी दी, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित केंद्र एवं उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों ने भी महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को उपयोगी बताया।

वहीं ट्विटर पर अन्य लोगों के बीच चर्चा बढ़ी तो यूपी सरकार के मिशन शक्ति और एंटी रोमियो स्क्वाड से होते हुए बेटियों की शादी की उम्र बढ़ाने के ताजा विषय पर जा पहुंची। ज्यादातर लोगों ने केंद्र सरकार द्वारा बेटियों की शादी की उम्र को बढ़ाये जाने के केंद्र के फैसले को जरूरी बताया।

लोगों ने योगी सरकार के प्रदेश से गुंडाराज खत्म करने के लिए सीएम योगी को धन्यवाद दिया तो प्रयागराज के कार्यक्रम में बीसी सखी, महिला स्वयं सहायता समूह, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए सीएम योगी की सराहना की।

ट्विटर की भाषा में कहें तो मंगलवार को #नारीशक्तिदेशकीशक्ति घंटों नम्बर एक पर ट्रेंड करता रहा। खबर लिखे जाने तक इस एक हैशटैग से किए गए ट्वीट 192 मिलियन लोगों तक पहुंच चुका था, जबकि 1.5 बिलियन बार इसे देखा जा चुका था। करीब 66 हजार से अधिक लोगों ने #नारीशक्तिदेशकीशक्ति के साथ ट्विटर पर अपनी बात रखी।

ये हैं कुछ प्रमुख ट्वीट


सीएम योगी आदित्यनाथ : आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विजन के अनुरूप वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार नारी गरिमा को संरक्षित व संवर्धित करते हुए उनकी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

#NariShaktiDeshKiShakti

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने महिलाओं को भी सम्पत्ति का अधिकार दिलाया है।



प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिले अधिकांश मकानों का स्वामित्व महिलाओं को ही मिला है।



#NariShaktiDeshKiShakti

बीजेपी उत्तर प्रदेश : पहले पैसों के अभाव में बहनों के जीवन पर संकट रहता था, पांच लाख तक का नि:शुल्क इलाज मिलने से उनका जीवन सुरक्षित हुआ है।



#NariShaktiDeshKiShakti