अयोध्या : सरयू में स्नान करते एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान में लेकर अधिकारियों को मौके पर पहुंचे के दिये निर्देश

अयोध्या, 09 जुलाई । सरयू नदी के गुप्तार घाट में शुक्रवार को स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के 12 लोग डूब गए। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पीएसी और गोताखोरों को लगाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया है। इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।



जनपद आगरा के सिकंदराबाद से अयोध्या घूमने एक परिवार आया था। परिवार के 15 लोग सरयू नदी के गुप्तार घाट पर स्नान कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्नान के दौरान तेज धारा के कारण पहले दो लोग बहे। इसके बाद एक दूसरे को बचाने के चक्कर में 15 लोग बह गए। इसमें से तीन लोग तैरकर नदी से बाहर आ गए हैं लेकिन 12 लोगों का पता नहीं चला। लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी दी। सरयू में डूबे लोगों को बचाने के लिए अधिकारियों की टीम बचाव कार्य में लगी हुई है। आसपास के मल्लाहों और केवटों को भी लगाया गया है।



डूबे हुए लोगों को ढूंढने के लिए गोताखोरों को तत्काल सरयू में उतारा गया है। पीएसी के गोताखोर भी बुलाए गए हैं। एनडीआरएफ को भी बुलाने की बात कही जा रही है। बचे लोगों की हालत भी बदहवास की तरह है। घटनास्थल पर पहुंचे जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पांडेय खुद नाव पर बैठकर मौके का मुआयना कर रहे हैं।