अवैध सम्बंध में हेडमास्टर ने दस्यु सुंदरी से कराई थी महिला की हत्या, छह गिरफ्तार

50 हजार रुपये सुपारी देकर दस्यु सुंदरी ने अपने शूटरों से कराई थी गोली मारकर हत्या

अवैध सम्बंध में हेडमास्टर ने दस्यु सुंदरी से कराई थी महिला की हत्या, छह गिरफ्तार

कानपुर, 11 जुलाई । जनपद के बिठूर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात महिला की गोली मारकर हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला की हत्या हेड मास्टर से अवैध सम्बंध के चलते ब्लैकमेल किए जाने के चलते बीहड़ की खाक छान चुकी दस्यु सुंदरी को सुपारी देकर कराई गई थी। कानपुर पुलिस ने मामले में दस्यु सुंदरी व उसके तीन शूटरों, आरोपित शिक्षक व उसके बेटे समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर वारदात का 24 घंटे में राजफाश किया है।

बिठूर के मकसूदाबाद नई बस्ती इलाके में रहने वाली शशि उर्फ अंगूरी देवी (32) छह साल से पति से अलग रह रही थी। शुक्रवार देर रात करीब दो बजे छत पर सोते समय गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। शनिवार की सुबह पड़ोसियों ने चारपाई के पास शव पड़ा देखकर मृतक के परिजनों व पुलिस को सूचना दी थी। हत्या की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए। पड़ोसी से पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि शुक्रवार शाम शशि ने उनके मोबाइल फोन से शिवली कानपुर देहात निवासी रसूलाबाद स्थित प्राइमरी स्कूल के हेड मास्टर महेश शर्मा से बात की थी और उन्हें घर आने के लिए कहा था। लेकिन महेश ने आने से इंकार कर दिया था। शक के आधार पर पुलिस ने महेश से पूछताछ शुरू की तो वारदात का राजफाश हुआ।



पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पश्चिम संजीव त्यागी ने रविवार को हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि महेश को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पता चला उसके मृतक शशि उर्फ अंगूरी से वर्ष 2018 से अवैध सम्बंध थे। इस बात की जानकारी उसके बेटे अमित को भी थी। बताया कि मृतक महिला इधर काफी समय से हेड मास्टर को ब्लैकमेल कर रही थी। जिसके चलते उन्होंने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई।





डीसीपी पश्चिम ने बताया कि योजना के तहत ही महेश व उसके बेटे अमित ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अकबरपुर कानपुर देहात कोतवाली के सामने नेहरू नगर में रहने वाली दस्यु सुंदरी सीमा यादव को 50 हजार रुपये सुपारी देकर शशि की हत्या करवाई थी।

हत्याकांड का पता चलते एडीसीपी अभिषेक अग्रवाल, एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला के साथ पुलिस व स्वाट टीम ने आरोपित दस्यु सुंदरी सीमा यादव, तीन शूटरों मंगलपुर निवासी अनुज उर्फ अनुराग यादव, सत्यम शर्मा व अम्बेडकर नगर के बसखारी निवासी अमर यादव, हेडमास्टर महेश शर्मा, उसके बेटे अमित को भी गिरफ्तार कर लिया गया। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।