काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के स्वर्ण रजत प्रतिमा का होगा भव्य श्रृंगार

काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के स्वर्ण रजत प्रतिमा का होगा भव्य श्रृंगार

काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के स्वर्ण रजत प्रतिमा का होगा भव्य श्रृंगार

वाराणसी, 11 जुलाई )। आषाढ़ सुदी द्वितीया सोमवार को प्रतिवर्ष की भांति काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के स्वर्ण रजत प्रतिमा का भव्य श्रृंगार होगा। कोरोना काल को देखते हुए निकलने वाली शोभायात्रा स्थगित कर दी गई है।

चौखंभा स्थित काठ की हवेली चौखंबा पर पूर्वांह 10 बजे बाबा के शोभायात्रा और स्वर्ण रजत मूर्ति का प्रतीकात्मक पूजन होगा। इसके बाद मूर्ति बाबा श्री कालभैरव दरबार में प्रतिस्थापित कर दी जाएगी। जहां इसकी दिन भर पूजन अर्चन एवं श्रृंगार किया जाएगा।

रविवार की शाम यह जानकारी स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी के अध्यक्ष किशोर कुमार सेठ ने दी। उन्होंने बताया कि कमेटी वर्ष 1954 से बाबा श्री काल भैरव के स्वर्ण रजत प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा निकालती रही है। लगातार दूसरी बार कोविड प्रोटोकाल के चलते शोभायात्रा को स्थगित कर दिया गया है। किशोर सेठ ने बताया कि कोरोना जैसे महामारी के विनाश और राष्ट्र समृद्धिशाली हो, इसके लिए बाबा कालभैरव से विशेष प्रार्थना अर्चना भी की जाएगी।

शाम को 12 भूदेवों द्वारा बसंत पूजा की जाएगी तथा रात्रि में महाआरती का आयोजन किया जाएगा। मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण किया जाएगा।