पीएम फसल बीमा योजना के जागरूकता वाहन को डीसी ने झंडी दिखाकर रवाना किया
जाखल खंड में एक सप्ताह तक गांव-गांव जाकर किसानों को फसल बीमा करवाने बारे किया जाएगा जागरूक
01 जुलाई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों की फसलों से जुड़े हुए जोखिमों की वजह से होने वाले नुकसान की भरपाई करने का माध्यम है, इससे किसानों को अचानक आए जोखिम या खराब मौसम की वजह से फसलों को हुए नुकसान भरपाई की जाती है। यह बात उपायुक्त महावीर कौशिक ने वीरवार को लघु सचिवालय के द्वितीय खंड से कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए उपस्थितजन से कही।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 1 जुलाई से 7 जुलाई तक फसल बीमा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस एक सप्ताह में किसानों को फसलों का बीमा कराने के लिए जागरूक किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि इस फसल बीमा सप्ताह कार्यक्रम के तहत जिला फतेहाबाद के जाखल खंड को चुना गया है, जिसमें बजाज आलियांज बीमा कम्पनी की यह मोबाइल वैन गांव-गांव जाकर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बारे जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि ये योजना सभी किसानों के लिए बनाई गई है तथा किसान खरीफ सीजन में धान, मक्का, बाजरा व कपास तथा रबी सीजन में गेहूं, जौ, चना, सरसों व सूरजमुखी फसलों का बीमा किया जाएगा। फसल का बीमा करवाने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई है।
कौशिक ने कहा कि यह योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक है। इसलिए यदि ऋणी किसान इस योजना में शामिल नहीं होना चाहते तो वे 24 जुलाई तक अपने बैंकों में लिखित आवेदन करके योजना से बाहर (ऑप्ट-आउट) हो सकते हैं। यदि ऋणी किसान स्कीम से बाहर होने के लिए तय सीमा तक सम्बन्धित बैंक में आवेदन नहीं करता तो बैंक किसान की फसलों का बीमा करने के लिए अधिकृत या बाध्य होंगे।
उन्होंने कहा कि गैर-ऋणी किसान ग्राहक सेवा केन्द्र या बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि से अपनी फसल का बीमा करवा सकता है। यदि कोई किसान पहले से नियोजित फसल को बदलता है तो उसे अन्तिम तिथि से कम से कम दो दिन पहले 29 जुलाई तक फसल बदलाव के लिए बैंक में सूचित करना होगा।
इस मौके पर उप कृषि निदेशक डॉ. राजेश सिहाग, बजाज आलियान्ज बीमा कम्पनी की ओर से आये एवीपी अंजनी राय, जिला प्रबन्धक सुनील तथा कृषि विभाग एवं बजाज आलियान्ज बीमा कम्पनी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।