अफगानिस्तान छोड़ने के बाद से अमेरिका ने 900 से अधिक लोगों को निकाला

अफगानिस्तान छोड़ने के बाद से अमेरिका ने 900 से अधिक लोगों को निकाला

अफगानिस्तान छोड़ने के बाद से अमेरिका ने 900 से अधिक लोगों को निकाला

वाशिंगटन, 14 दिसंबर । अफगानिस्तान छोड़ने के बाद भी अमेरिका द्वारा विदेशी नागरिकों को निकालने का सिलसिला जारी है। अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि 31 अगस्त के बाद से अब तक 900 से अधिक अमेरिकी नागरिकों और वैध स्थायी निवासियों को अफगानिस्तान से निकाला जा चुका है।

अमेरिका ने अपने परिवारों के अलावा 479 अमेरिकी नागरिकों और 450 वैध स्थायी निवासियों की सहायता की है। इन सभी लोगों को अगस्त के अंत से अफगानिस्तान से निकालकर अमेरिका में स्थानांतरित किया गया है। विदेश विभाग अभी भी दर्जनभर अमेरिकी नागरिकों के संपर्क में है, जो देश छोड़ना चाहते हैं। इन लोगों को निकालने के लिए जरूरी दस्तावेज जारी हैं और इसकी कोई समय सीमा नहीं है।

15 अगस्त 2021 में अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। लोग किसी भी तरह देश से बाहर जाना चाहते थे और इसके लिए काबुल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जुट गई थी। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान के घुसने के साथ ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। पूरे अफगानिस्तान से लोग काबुल एयरपोर्ट पहुंच रहे थे, ताकि यहां से वे फ्लाइट पकड़ कर किसी और देश जा सकें।

दूसरी ओर हथियार के बल पर तालिबान ने अफगानिस्तान में सत्ता तो हासिल कर ली, लेकिन उसके लिए दुनिया के आर्थिक दरवाजे बंद हो गए। इसका प्रतिकूल असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ा, जो अब बुरी तरह चरमरा चुकी है। एक रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है और समय दूर नहीं जब वह पूरी तरह ध्वस्त हो जाए।