यूपी बोर्ड परिणाम: 12वीं में दिव्यांशी यूपी टॉप, जिले का नाम किया रोशन

टापर ने अपनी सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री की नकलविहीन परीक्षा को दिया

यूपी बोर्ड परिणाम: 12वीं में दिव्यांशी यूपी टॉप, जिले का नाम किया रोशन

फतेहपुर, 18 जून। यूपी बोर्ड 2022 परिणाम में फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.40 प्रतिशत अंक हासिल कर यूपी टॉप किया। टॉपर दिव्यांशी ने अपनी सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नकलविहीन परीक्षा को दिया है। परिणाम घोषित होते ही टॉपर को बधाई देने वालों का तांता लग गया।



शहर के जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज की इंटर की छात्रा दिव्यांशी ने यूपी बोर्ड परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन कर दिया,जिससे जिले में खुशी का माहौल देखते ही बन रहा है। जिले की टॉपर बेटी दिव्यांशी को बधाई व शुभकामनाएं देने वालों की भीड़ देखते ही बन रही है।



टॉपर दिव्यांशी ने अपनी सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सफलतापूर्वक नकलविहीन परीक्षा आयोजित कराने से ही मैं टॉप कर सकी। भविष्य में प्रोफेसर बनने की बात बताते हुए कहा कि शिक्षा में अभी सुधार की आवश्यकता है। मैं प्रोफेसर बनकर शिक्षा नीति में सुधार करने का प्रयास करूंगी और सरकार से भी शिक्षा में बेहतर सुधार की अपील करती हूँ।