हाथों में तख्ती लेकर थाने पहुंचे बदमाश बोले अब हम अपराध नहीं करेंगे
हाथों में तख्ती लेकर थाने पहुंचे बदमाश बोले अब हम अपराध नहीं करेंगे
गाजियाबाद, 24जून। उत्तर-प्रदेश पुलिस का खाैफ अब बदमाशों में छा गया है। तभी तो पुलिस से खाैफजदा दो बदमाश शुक्रवार को हाथों में तख्ती लिए लोनी बॉर्डर थाना पहुंचकर पुलिस के समक्ष आत्मसमपर्ण कर दिया। दोनों ही बदमाश थाना लोनी से गैंगस्टर वांछित चल रहे थे। जनपद बढ़ते अपराध की रोकथाम और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस इन दिनों काफी ज्यादा सक्रिय है। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश पकड़े जा रहे हैं, जिसकी वजह से इन दिनों बदमाशों में पुलिस से खौफ दिख रहा है।
पुलिस अधीक्षक देहात डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि गाजियाबाद के थाना जिला मोड़ क्षेत्र के गांव रिस्तल रहने वाले कपिल और सागर के खिलाफ 20 दिसम्बर 2021 को थान लोनी में गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया था। तभी से दोनों वांछित चल रहे थे। पुलिस लगातार इनकी तलाश में थी। उनकी गिरफ्तारी के लिए लोनी थाना पुलिस और लोनी बॉर्डर पुलिस हर संभव प्रयास में जुटी हुई थी। एनकाउंटर में बदमाश घायल और गिरफ्तार किए जा रहे है। पुलिस की इसी कार्रवाई से बदमाश काफी खौफजदा है। इसी के चलते शुक्रवार को गैंगस्टर में वांछित कपिल और सागर दोनों ही एक साथ अपने हाथ में तख्ती लेकर थाना लोनी बॉर्डर पहुंच गए। उन्होंने अपनी तख्ती पर लिखा था कि मैं लोनी बॉर्डर थाना में आत्मसमर्पण करने आया हूं। आज के बाद अपने जीवन में कोई भी अपराध नहीं करूंगा। पुलिस ने उन दोनों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई।