हर किसी को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार : विनोद सोनकर

समिति ने अग्निपथ आंदोलन में हिंसा और रेलवे को हुई क्षति की निंदा की

हर किसी को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार : विनोद सोनकर

प्रयागराज, 24 जून । उत्तर मध्य रेलवे की नौवीं क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति की द्वितीय बैठक का आयोजन सिविल लाइंस स्थित एक होटल में हुआ। समिति ने अग्निपथ आंदोलन में हुई हिंसा और रेलवे को हुए नुकसान की सर्वसम्मति से निंदा की। सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि सभी को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है, लेकिन इसे शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर सांसद ने सुझाव दिया कि स्टेशनों पर स्टालों के लिए उत्पादों की अनुमोदित सूची सदस्यों को प्रदान की जानी चाहिए ताकि वे स्टेशनों का निरीक्षण करते समय इसकी जांच कर सकें। महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने कहा कि रेलवे देश की लाइफ लाइन है और इसका देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। कहा कि हमने अपनी रेलवे की कार्य प्रणाली में लाइन क्षमता की वृद्धि, यात्री सुविधाओं के उन्नयन, गाड़ियों के संरक्षित संचालन, कर्मचारी कल्याण, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हरित पहल सहित अन्य सभी क्षेत्रों में पर्याप्त कदम उठाए हैं। एक और नया बदलाव रेल की कार्य शैली में भी आया है।

प्रमोद कुमार ने समिति के सदस्यों को अवगत कराया कि उत्तर मध्य रेलवे में एक स्टेशन एक उत्पाद योजना को 25 मार्च, 2022 को पायलेट के आधार पर लागू किया गया। इसके अंतर्गत एक स्टेशन पर उस शहर में प्रसिद्ध उत्पाद को बेचने हेतु स्टॉल का आवंटन किया जा रहा है और अब तक इस योजना हेतु 13 रेलवे स्टेशनों पर स्टालों का आवंटन कर दिया गया है एवं उत्पाद की बिक्री की जा रही है। निकट भविष्य में अन्य चयनित रेलवे स्टेशनों पर भी इस योजना को लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवैध वेन्डरों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से 4988 अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई की गयी। अकारण अलार्म चेन पुलिंग पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गत वित्तीय वर्ष में 3406 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी। टिकटों की अवैध बिक्री तथा अवैध वैन्डिंग के खिलाफ चलाये गये अभियान में 140 अनधिकृत टिकट एजेंटों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई।

सदस्य जेड आर यूसीसी विजय अरोड़ा एवं पदुम जायसवाल ने प्रयागराज से लखनऊ शताब्दी ट्रेन तथा मुम्बई दूरंतो के फेरों में वृद्धि की मांग की। कृष्ण गौतम ने टूंडला स्टेशन पर द्वितीय इंट्री काम के लिए रेल प्रशासन को धन्यवाद किया। अलीगढ़ से आए सुनील पांडे एवं रंजन उपाध्याय ने अलीगढ़ स्टेशन पर वंदेभारत ट्रेन के ठहराव की आवश्यकता जताई। नवल सिंह परमार ने आगरा के विभिन्न स्टेशनों पर पेयजल एवं खानपान से जुड़े पहलुओं पर ध्यान आकृष्ट किया। चित्रकूट के ज्ञानेश्वर शुक्ला ने स्थानीय पार्क के सौंदर्यीकरण की मांग जताई। इस दौरान विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव, रेल अंडरपास में पानी भरने जैसे मुद्दों को विभिन्न सदस्यों द्वारा उठाया गया।

बैठक में राष्ट्रीय रेलवे उपयोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति के सदस्य का चुनाव भी हुआ। इस चुनाव में तीन सदस्यों प्रदीप कुमार तिवारी, सुनील सिंह परिहार एवं कृष्ण गौतम में से सम्मानित सदस्यों ने कृष्ण गौतम का चयन किया। चुनाव उप मुख्य कार्मिक अधिकारी एम.के कुलश्रेष्ठ ने सम्पन्न हुआ। बैठक में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति के 44 सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का संचालन उप महाप्रबंधक अंकुर चंद्रा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एस.के सिंह ने किया।