भारतबंद पर प्रयाग व्यापार मंडल का विरोध नहीं

सरकार क़िसानो की माँगो को उदारतापूर्वक पूरा करें भारतबंद पर प्रयाग व्यापार मंडल का विरोध नहीं

भारतबंद पर प्रयाग व्यापार मंडल का विरोध नहीं

प्रयागराज - पुलिस मुख्यालय प्रयागराज पर समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रयाग व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ क़ानून व्यवस्था को लेकर एक अहम बैठक की । जहाँ व्यापारियों ने शहर के प्रमुख होलसेल बाज़ार जैसे लीडर रोड , हिवेट रोड , खोवा मंडी ,  जानसेनगंज , समस्त गल्ला मंडी व सभी प्रमुख बाज़ारों में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की मांग करी ।  रेलवे जक्शंन समेत सभी स्टेशनों व सिविल लाइंस समेत सभी बस स्टैंड पुलिस प्रसाशन की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होनी चाहिए जिससे व्यापारी सुरक्षित रहें। शहर के सभी व्यापरिक क्षेत्रों में रात्रि के वक्त पुलिस पेट्रोलिंग अवश्य होनी चाहिए जिससे व्यापारी खुद को सुरक्षित महशूस कर सके व दुकानों भी सुरक्षित रहे और ठंड के समय चोरी जैसी घटनाएँ ना हो सके । बैठक के अंतिम में ए.डी.जी. ज़ोन  प्रेम प्रकाश ने मंगलवार को भारत बंद के विषय पर गम्भीर चर्चा की । जिसमें प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा ने कहा की शाम को तत्काल रूप से कार्यकारिणी की बैठक करकें व बाज़ार में व्यापारियों से परिचर्चा करके इसका निर्णय लेने का फ़ैसला करेंगे ।
प्रयाग व्यापार मंडल के मंत्री सरदार जितेंद्र सिंह के कैम्प कार्यालय पालकों पे एक तत्कालीन बैठक हुई । जिसमें सर्वसम्मति से तय हुआ की क़िसानो की मांग का व्यापारी भरपूर समर्थन करता है , किसान हमारा अनयदाता हैं , परंतु सहलगन व व्यवाहिक कार्यकामो को देखते हुए व पूर्व में कोरोना के कारण व्यपारी के नुक़सान को ध्यान में रखते हुए प्रयाग व्यापार मंडल ने अंतिम निर्णय लिया की दुकान बंद पर व्यापारी अपनी अपनी स्वेच्छा से निर्णय लेने में समर्थ प्रयाग व्यापार मंडल उन्हें किसी भी तरह बाध्य नहीं करता ।
बैठक में अध्यक्ष विजय अरोरा , महामंत्री सोहैल अहमद , ज़िलाध्यक्ष मो० क़ादिर  , गुरुचरण अरोरा चन्नी , सरदार जोगिंदेर सिंह , सुशील खरबंदा , शिवशंकर सिंह , उमेश केसरवानी , राना चावला ,धनंजय सिंह , नरेंद्र खेड़ा मान्टू  ,दिनेश सिंह , हिमांशु केसरवानी ,संजय अग्रवाल , धर्मेंद्र द्विवेदी ,अनिमेष अग्रवाल , कमल मिश्रा, राजेश गुप्ता , सरदार प्रीतम सिंह , सुरेश गुप्ता , अतुल केसरवानी , सरदार मनजीत सिंह , संजय गुप्ता ,सरदार दिलजीत सिंह , फ़ैयाज़ अहमद ,महमूद  खान , मो० आमिर , रोहित अरोरा , राकेश जैन,  आरिज खान , रानू गोटा, शिवशंकर केसरवानी समेत बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहें। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी हिमांशु निक्की केसरवानी ने दी ।