यूपी बोर्ड : इण्टरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित, 85.33 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण

बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.21 तथा बालिकाओं का 90.15

यूपी बोर्ड : इण्टरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित, 85.33 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण

प्रयागराज, 18 जून। माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) द्वारा संचालित इण्टरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शिक्षा निदेशक डॉ सरिता तिवारी ने शनिवार को बोर्ड मुख्यालय पर चार बजे घोषित किया। उन्होंने बताया कि इण्टरमीडिएट में कुल 91.23 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.21 तथा बालिकाओं का 90.15 प्रतिशत है।

निदेशक ने बताया कि संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.96 प्रतिशत तथा व्यक्तिगत का 91.23 प्रतिशत है। इस परीक्षा में सम्मिलित प्रदेश के 22,37,578 परीक्षार्थियों में से 12,07,451 बालक तथा 10,30,127 बालिकाएं हैं। जिनमें कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों 19,09,249 में से 9,80,543 बालक तथा 9,28,706 बालिकाएं उत्तीर्ण हुई हैं। उन्होंने बताया कि इण्टरमीडिएट की लिखित उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 23 अप्रैल से 07 मई तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में निर्धारित 131 मूल्यांकन केन्द्रों पर 38,825 परीक्षकों द्वारा सम्पन्न हुआ था।