इण्टरमीडिएट में फतेहपुर की छात्रा दिव्यांशी टॉपर

टॉप टेन सूची में 28 परीक्षार्थी शामिल

इण्टरमीडिएट में फतेहपुर की छात्रा दिव्यांशी टॉपर

प्रयागराज, 18 जून । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शनिवार को घोषित किये गए परीक्षा परिणाम में टॉप टेन में इण्टरमीडिएट में 28 छात्र-ंछात्राएं शामिल हैं। जिसमें जय मॉं एसजीएम इण्टर कॉलेज, फतेहपुर की दिव्यांशी 95.40 प्रतिशत अंकों के साथ सबसे ऊपर है।

प्रदेश की इण्टरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में जय मॉं एसजीएम इण्टर कालेज फतेहपुर की दिव्यांशी 500 में 477 अंक (95.40) के साथ प्रथम स्थान पर रही। दूसरे नंबर पर प्रयागराज के बच्चाराम यादव इण्टर कालेज भुलई का पूरा की अंशिका यादव एवं साई इण्टर कालेज बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह 475 अंक प्राप्त किये। फतेहपुर के बालकृष्ण 474 अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार कानपुर नगर के प्रखर पाठक, प्रयागराज की जिया मिश्रा व अंचल यादव तथा बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा 470 अंक पाकर चतुर्थ स्थान पर रहे। मुरादाबाद के जतिन राय, लखनऊ की स्वाती गोस्वामी एवं सुलतानपुर की श्रेया सोनी 469 अंक पाकर पांचवें स्थान पर रहे।

इसी प्रकार छठवें स्थान के लिए फतेहपुर की मुस्कान तिवारी व प्रिया तथा सुलतानपुर के रीशू, बाराबंकी के प्रवीण कुमार तथा गोण्डा की मुस्कान शुक्ला 467 अंक पाकर छठे स्थान पर रहे। सातवें स्थान के लिए जालौन से श्रुति गुप्ता 466 अंक रहा। प्रतापगढ़ से रवि प्रकाश मिश्रा, फतेहपुर से रजनीश कुमार एवं गोण्डा से शुभंकर तिवारी 463 अंक प्राप्त कर आठवें स्थान पर रहे। अलीगढ़ से शोभित वर्मा, राय बरेली से आस्था श्रीवास्तव, बांदा से स्नेहा भारद्वाज, प्रतापगढ़ से आस्था सिंह तथा फतेहपुर से उत्कर्ष अवस्थी, अम्बेडकर नगर से अभिनव द्विवेदी 462 अंक पाकर नौवें स्थान पर रहे। अंत में दसवें स्थान पर दो छात्र मुरादाबाद से संदीप तिवारी एवं अम्बेडकर नगर से अंचल यादव 461 अंक प्राप्त किये।