यूपी बोर्ड परीक्षा : हाईस्कूल में टापर्स प्रिंस पटेल सहित कानपुर के सात छात्रों ने टॉप टेन में बनाई जगह
चार छात्राओं ने भी टापरों की सूची में बनाई जगह
कानपुर, 18 जून। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में कानपुर का दबदबा रहा। प्रिंस पटेल ने जहां पहला स्थान हासिल किया तो वहीं छह और छात्र टॉप टेन में जगह बनाने में सफल रहे। इनमें चार छात्राएं भी रहीं जो एक ही विद्यालय में पढ़ती हैं। इसके साथ ही टॉप टेन में शामिल दो और छात्र प्रिंस पटेल के साथ पढ़ने वाले हैं।
उत्तर प्रदेश के दसवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया। परीक्षा परिणाम में कानपुर के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा। अनुभव इंटर कालेज मुरलीपुर रार में पढ़ने वाले फतेहपुर जनपद निवासी प्रिंस पटेल ने 600 में से 586 अंक लाकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। शिवाजी इंटर कालेज अर्रा में पढ़ने वाली किरन कुशवाहा 97.50 फीसद अंक हासिल कर प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही। इसी विद्यालय की पलक अवस्थी (583/600), नैंनी वर्मा (582/600) और प्रांशी द्विवेदी (582/600) का प्रदेश में क्रमश: चौथा, पांचवा और पांचवा स्थान रहा। इसके साथ ही प्रिंस पटेल के साथ अनुभव इंटर कालेज में पढ़ने वाले राज यादव (578/600) और शिवा (577/600) ने प्रदेश में आठवां और नौवा स्थान हासिल किया।
प्रिंस को विज्ञान और गणित में शत प्रतिशत अंक
अनुभव इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि प्रिंस कक्षा छह से विद्यालय के आवास में ही रहकर पढ़ाई कर रहा है। पढ़ने में वह शुरु से होशियार था और जब 10वीं का परीक्षा परिणाम आया तो उसने प्रदेश में टॉप कर दिया। बताया कि विज्ञान और गणित में उसको सौ-सौ नंबर मिले हैं। जबकि हिंदी में उसे 98 और इंग्लिश में 99 नंबर मिले हैं। सोशल साइंस में 93 और आर्ट में 96 नंबर हासिल हुए हैं।