यूपी बोर्ड : विद्या भारती के विद्यालयों ने लहराया परचम
यूपी बोर्ड : विद्या भारती के विद्यालयों ने लहराया परचम
प्रयागराज, 18 जून । यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में राजापुर स्थित रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज, सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज, राजापुर स्थित रानी रेवती देवी इण्टर कालेज तथा नैनी स्थित माधव ज्ञान केन्द्र इण्टर कालेज के हाईस्कूल व इण्टर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम दिया है।
ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज सिविल लाइन्स में हाईस्कूल की परीक्षा में विद्यालय के छात्रां ने अपनी मेधा का डंका बजाते हुए अभूतपूर्व परिणाम दिया है। गत वर्षो की भांति सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। अभ्युदय मिश्र ने 600 में 566 (94.33 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर कृष्ण कान्त पाण्डेय 553 एवं तीसरे स्थान पर शाश्वत मिश्र ने 553 अंक प्राप्त किये। प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार के अनुसार विद्यालय के 260 छात्रों में से 90 प्रतिशत छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर ससम्मान हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की।
इसी प्रकार इण्टर की परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। अतुल्य एवं हर्ष अग्रहरि ने 500 में से 417 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे। विपिन सिंह 415 अंक पाकर द्वितीय एवं अनुज सिंह 414 अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य ने बताया कि 302 छात्रों में से 90 प्रतिशत छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीण की है।
ज्वाला देवी गंगापुरी के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र के मुताबिक हाईस्कूल एवं इण्टर का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में कुल 140 भैया-बहन ने परीक्षा दी। जिसमें कौशिकी श्रीवास्तव 540 अंक प्राप्त विद्यालय में सर्वोच्च स्थान पर रही। इण्टर में कुल 148 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें लवलेश पाल 419 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे।
इसी प्रकार नैनी स्थित माधव ज्ञान केन्द्र इंटरमीडिएट कालेज में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट में परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य विंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि हाईस्कूल में कुल पंजीकृत छात्र 150 छात्रों ने परीक्षा दी। जिनमें 96 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। साक्षी सिंह ने 559 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। इसी प्रकार इण्टर की परीक्षा में 183 ने परीक्षा दी। जिसमें ससम्मान 83 छात्र, प्रथम श्रेणी 90 छात्र एवं 10 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय की सौम्या शुक्ला ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही।