हिन्दी विश्वविद्यालय में एक घण्टा श्रमदान कर बापू को दी गई स्वच्छांजलि

हिन्दी विश्वविद्यालय में एक घण्टा श्रमदान कर बापू को दी गई स्वच्छांजलि

हिन्दी विश्वविद्यालय में एक घण्टा श्रमदान कर बापू को दी गई स्वच्छांजलि

प्रयागराज, 01 अक्टूबर । महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एल. कारुण्यकरा की प्रेरणा से 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रविवार को बापू को स्वच्छांजलि दी गयी।

हिन्दी विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने 'एक तारीख एक घंटा' श्रमदान करके महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि अर्पित की। इसके अंतर्गत महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, प्रयागराज केन्द्र पर अंदर एवं बाहरी परिसर की साफ-सफाई की गई। इस राष्ट्रीय सफाई अभियान में विश्वविद्यालय के सभी कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस स्वच्छता श्रमदान के तहत विश्वविद्यालय के अगल-बगल की सड़कों पर झाड़ू लगाकर बापू को स्वच्छांजलि दी गई।

इस श्रमदान का नेतृत्व केंद्र के अकादमिक निदेशक प्रोफेसर दिगंबर तंगलवाड़ ने किया। श्रमदान के समय केंद्र की सह आचार्य डॉ. सुप्रिया पाठक, डॉ. आशा मिश्रा, सहायक आचार्य शरद जायसवाल, डॉ. अख्तर आलम, डॉ. मिथिलेश कुमार तिवारी, डॉ. सत्यवीर, डॉ. विजया सिंह, डॉ. सुरभि विप्लव, डॉ. अनूप कुमार, डॉ. शयाम सिंह सहित अन्य लोगों ने स्वच्छता श्रमदान में सहयोग किया।