प्रयागराज में लोक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए लगेंगे तीन हेल्थ एटीएम
ग्रामीणों को जांच के लिए नहीं काटने होंगे सरकारी अस्पतालों के चक्कर
प्रयागराज, 06 नवम्बर । लोक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए योगी सरकार निरन्तर प्रयत्नशील है। प्रयागराज में इसी प्रयास के तहत तीन हेल्थ एटीएम लगाये जा रहे हैं। इनके लगने से मरीजों को सरकारी अस्पताल की लैब या प्राइवेट पैथालॉजी में शहर जाकर जांच के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इन एटीएम से मिली जांच रिपोर्ट को टेली कंसल्टेंसी के जरिये विशेषज्ञ डॉक्टर को ऑनलाइन भेज कर जरुरी चिकित्सीय परामर्श भी मिल सकेगा।
प्रयागराज यूपी का सबसे अधिक आबादी वाला जिला है। जिसके ग्रामीण इलाकों में 44 लाख 81 हजार 520 लोग रहते हैं। ग्रामीण इलाको में रहने वाली जनता को स्वास्थ्य सम्बंधी जांचों के लिए दूर-दराज के इलाकों से शहर के सरकारी अस्पतालों की पैथालोजी के चक्कर काटने पड़ते थे। योगी सरकार ने लोक स्वास्थ्य की इस समस्या से निपटने के लिए प्रयागराज में भी देने जा रही है। ग्रामीण इलाकों को ध्यान में रखते हुए जिला स्वास्थ्य प्रशासन इन्हें जिले के कौड़िहार, जसरा और बहादुरपुर ब्लाक में लगवाने जा रहा है।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के मुताबिक, इन तीनों एटीएम को नवम्बर महीने के आखि़री पखवाड़े में चालू कर दिया जाएगा। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उपयोगकर्ता इन एटीएम का निःशुल्क उपयोग कर सकेंगे।
-हेल्थ एटीएम से होगी 58 तरह की बीमारियों से जुड़ी जांच
प्रयागराज के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नानक सरन के मुताबिक इन एटीएम को लगाने में करीब 30 लाख रुपये का खर्च आएगा। यह हेल्थ एटीएम सीएसआर फंड से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इन हेल्थ एटीएम की अहम् भूमिका होगी। इन हाईटेक हेल्थ एटीएम से 3 से 5 मिनट के अन्दर मरीज की जांच हो जायेगी। इस एटीएम में रक्त ग्लूकोज, मलेरिया, हीमोग्लोबिन, डेंगू, टाइफाइड, चिकनगुनिया, एचआईवी, मूत्र परीक्षण, ईसीजी, कान और त्वचा आदि की जांच हो सकेगी।
-ऑनलाइन मिलेगा डाक्टरों का परामर्श
जनता अपनी बीमारियों की जांच इन हेल्थ एटीएम से कराने के बाद बिना डॉक्टर से मिले डाक्टर का परामर्श भी ले सकेगी। एटीएम से मिले जांच रिपोर्ट को टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टर को ऑनलाइन भेजा जाएगा, जिसे देखकर वह आवश्यक चिकित्सीय परामर्श मरीज को दे सकेगा। विशिष्ट बीमारी के निदान वाले लोगों को आगे ओपीडी भेजा जाएगा। इससे मरीजों के समय और धन की बचत होगी। ग्रामीण इलाकों के अलावा शहरी क्षेत्र में भी बाद में हेल्थ एटीएम मशीन लगाई जायेगी। ये पांच हेल्थ एटीएम मशीन प्रयागराज स्मार्ट सिटी की ओर से शहर में प्रस्तावित हैं जो शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि पर लगेगीं।