सोरांव ने अनेकों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को जन्म दिया : केशरी देवी पटेल

सोरांव ने अनेकों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को जन्म दिया : केशरी देवी पटेल

सोरांव ने अनेकों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को जन्म दिया : केशरी देवी पटेल

प्रयागराज, 11 अक्टूबर । सोरांव तहसील में गंगा पार ’अ’ प्रतियोगिता का आयोजन मेवा लाल अयोध्या प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज सोरांव में किया गया। मुख्य अतिथि फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के उपरान्त कहा कि वैश्विक स्तर पर इस तहसील ने अनेकों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को जन्म दिया है।

सांसद ने कहा कि सोरांव तहसील में यह प्रतियोगिता देखकर लग रहा है कि जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। खेलकूद के माध्यम से बच्चे अपने शारीरिक, मानसिक विकास के साथ-साथ रोजगार के क्षेत्र में भी अवसर की तलाश कर सकते हैं।


विशिष्ट अतिथि प्रबंधक चंद्र प्रकाश ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का उचित वातावरण पैदा हो, बच्चे खेलकूद में इस विद्यालय का नाम रोशन कर सकें, ऐसा वातावरण उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है। हम हर संभव यह प्रयास करेंगे कि इस विद्यालय से बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपना सर्वोच्च प्रदर्शन कर सकें।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को सम्मानित किया। संचालन विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ.शैलेश कुमार पाण्डेय ने किया। विशिष्ट अतिथि सोरांव के ब्लॉक प्रमुख प्रदीप कुमार, बीडीओ सुनील कुमार, सर्किल की आबकारी निरीक्षक सुनीता ओझा, प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्रीराम मिश्र, सोमधर द्विवेदी, डॉ रवि भूषण यादव, भानु प्रताप मौर्या, डॉ राम प्रताप, सुचेत शर्मा, डॉ रवींद्र प्रताप, गया प्रसाद, साधना, वंदना प्रजापति, रामावतार गुप्ता, डॉ अमर सिंह आदि उपस्थित रहे।







डॉ.शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैम्पियन बालक वर्ग में केवीएम इंटर कॉलेज कमलानगर तथा बालिका वर्ग में आदर्श इंटर कालेज जूडापुर बीहर व्यक्तिगत बालिका वर्ग में मेवालाल अयोध्या प्रसाद इंटर कॉलेज सोरांव की खुशी चैम्पियन रही।