महाकुम्भ के प्रत्येक सेक्टर में पार्किंग की रहेगी पर्याप्त सुविधा : विजय किरन आनंद
महाकुम्भ के प्रत्येक सेक्टर में पार्किंग की रहेगी पर्याप्त सुविधा : विजय किरन आनंद
प्रयागराज, 11 अक्टूबर । संगमनगरी में वर्ष 2025 के दौरान लगने वाले महाकुम्भ मेले में पार्किंग व्यवस्था को लेकर मेलाधिकारी विजय किरन आनंद बहुत गम्भीर है। उनका कहना है कि मेले में पार्किंग की बेहतर व्यवस्था पर जोर दिया जा रहा है, जिससे देश और विश्व के कोने-कोने से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और स्नानार्थियों को परेशानी न होने पाये। सभी लोग अपने वाहनों से अपने सेक्टर में अपने परिजनों और सामान सहित पहुंच जाये।
मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बुधवार को बताया कि मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में पर्याप्त पार्किंग की सुविधा रहेगी। जिससे संत, महात्मा, कल्पवासियों और श्रद्धालु अपने सेक्टर में अपने वाहन खड़ा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र का जहां व्यापक स्तर पर विस्तार हो रहा है वहीं मुख्य मार्ग और गाटा मार्ग की सड़कों को और चौड़ा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जहां पर दो प्लेट की सड़कें हैं उनको चार, तीन प्लेट की सड़क को पांच, चार प्लेट की छह और जरूरत के अनुसार मुख्य मार्गों को और अधिक चौड़ा किया जायेगा। जिससे कि लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान बेहतर सड़कों और पार्किंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
विजय किरन आनंद ने बताया कि मुख्य स्नान पर्वों के एक दिन पहले और एक दिन बाद तक मेला क्षेत्र में वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा। जिससे यातायात व्यवस्था अव्यवस्थित न होने पाये। उन्होंने कहा कि कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को शहर से, फाफामऊ, झूंसी और नैनी क्षेत्र से मेला क्षेत्र में पहुंचने के लिए सिटी बसों की सुविधा रहेगी। जिससे उनको परेशानी न होने पाये। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में यातायात, पार्किंग, पेयजल, टायलेट सहित अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त रहेगी। जिससे सभी श्रद्धालु यहां से प्रसन्न होकर जायें।