चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना...कभी अलविदा न कहना...

महान गायक किशोर की जयंती ( 4 अगस्त) पर कलाकारों ने उनके गानों को गाकर दी श्रद्धाजंलि

चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना...कभी अलविदा न कहना...

लखनऊ, 04 अगस्त। चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना’ जैसे गानों को गाकर महान गायक किशोर कुमार को याद किया गया। वॉलीवुड के महान गायक एवं बहुमुखी कलाकार की जयंती पर गुरुवार को ‘रंगभारती’ की ओर से श्रद्धाजंलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। लखनऊ के कैसरबाग स्थित कलामंडपम प्रेक्षागृह में ‘गायक कलाकारों में किशोर कुमार के मशहुर गाने‘ एक शाम किशोर कुमार के नाम’ कार्यक्रम में प्रस्तुत किए। श्रोताओं ने गानों का आनंद लिया। यह संस्था किशोर कुमार के जन्मदिन पर वर्ष 1957 से यह आयोजन करती आ रही है।



महान गायक किशोर कुमार के चुलबुले गीतों के साथ उनके गम्भीर गाने गाकर गायकों ने भरपूर तालियां बटोरीं। गायक कलाकारों ने गायकों ने किशोर कुमार के स्वरों में गाए गए अमर गीतों को सुनकर लोग झूम उठे। कलाकार जमाल पेश किया कि ‘जीवन के दिन... ‘जानें जाना आओ’, ‘थोड़ी-सी जो पी ली है’। कृष्ण चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना’ जैसे गीत पेश किए।



कलाकार राजेंद्र विश्वकर्मा ने कार्यक्रम का संचालन बड़े रोचक ढंग से किया। कानपुर से आए हास्य कलाकार अमित ओमर ने बीच-बीच में केरीकेचर से खूब हंसाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अनेक वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक व पत्रकार उपस्थित थे।



‘रंगभारती’ के अध्यक्ष एवं ‘सप्तरंग ऑरकेस्ट्रा’ के निर्देशक श्याम कुमार ने आरम्भ में किशोर कुमार की गायकी की बारीकियों पर प्रकाश डाला।