तेजस एक्सप्रेस के संचालन की गाइडलाइन जारी, 50 प्रतिशत सीटों के बुकिंग की बाध्यता हटी
यात्रियों को चेयरकार और एक्जक्यूटिव क्लास में 40 प्रतिशत सीटें इकोनॉमी फेयर पर मिलेंगी
14 जुलाई । भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने लखनऊ से नई दिल्ली के बीच सात अगस्त से चलने वाली तेजस एक्सप्रेस के संचालन की गाइडलाइन बुधवार को जारी कर दी है। तेजस एक्सप्रेस में 50 प्रतिशत सीटों की बुकिंग की बाध्यता हटा ली गई है। अब इस कॉरपोरेट ट्रेन में सभी सीटों की बुकिंग हो सकेगी।
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के मुताबिक, लखनऊ से नई दिल्ली के बीच सात अगस्त से कोविड—19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा। यात्रियों को चेयरकार और एक्जक्यूटिव क्लास में 40 प्रतिशत सीटें इकोनॉमी फेयर पर मिलेंगी। इस ट्रेन का अधिकतम किराया सामान्य किराए से 30 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा। इसमें यात्रियों को पहले की तरह खानपान की सभी सुविधाएं मिलेंगी। ट्रेन होस्टेस यात्रियों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगी।
आईआरसीटीसी ने तेजस एक्सप्रेस में 50 प्रतिशत सीटों की बुकिंग करने की बाध्यता को हटा लिया है। अब तेजस की सभी सीटों की बुकिंग हो सकेगी। कोरोना से बचाव के लिए आईआरसीटीसी यात्रियों को हैंड सैनिटाइजर, ग्लब्स और मास्क भी देगा। तेजस एक्सप्रेस में आईआरसीटीसी 30 दिन पहले यात्रियों को एडवांस टिकट बुकिंग की सुविधा भी देने जा रहा है। साथ ही यात्रियों के ट्रेन में सफर करते समय उनके घर में चोरी हो जाने की दशा में बीमा कवर की सुविधा भी पहले की तरह देगा।
आईआरसीटीसी ने कोरोना महामारी को देखते हुए तेजस एक्सप्रेस का संचालन अभी सप्ताह में चार दिन शनिवार, रविवार, सोमवार और शुक्रवार को करने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए ऑन बोर्ड बुकिंग की सुविधा लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह पर उपलब्ध रहेगी। यहां यात्री टिकट बुक कराकर यात्रा प्रारम्भ कर सकते हैं। यात्रियों का सामान उनके घर से लेकर तेजस एक्सप्रेस तक पहुंचाने और फिर नई दिल्ली में उसकी डिलीवर दर्ज पते पर करने की योजना बनायी गई है। हालांकि इसे तेजस एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने के बाद समीक्षा करके ही लागू किया जाएगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए तेजस एक्सप्रेस का संचालन सात अगस्त को लखनऊ जंक्शन से सुबह 6:10 बजे किया जाएगा। यह ट्रेन नई दिल्ली दोपहर 12:25 बजे पहुंचेगी। इसी तरह से वापसी में नई दिल्ली से तेजस एक्सप्रेस का संचालन अपराह्न 3:40 बजे किया जाएगा और ट्रेन रात 10:05 बजे लखनऊ जंक्शन पर पहुंचेगी।
इस ट्रेन में वातानुकूलित चेयरकार के 12, वातानुकूलित एग्जीक्यूटिव चेयरकार के दो तथा जनरेटर सह लगेज कार के दो कोच सहित कुल 16 बोगियां लगाई जाएंगी।