पौधारोपण कर बच्चे की तरह करें परवरिश,वृक्ष बनाएं : नंदी
भरारी फार्म में 501 और पूरे जिले में 50 लाख पौधे रोपे
झांसी,05 जुलाई। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पौधारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में शुभारम्भ किया हुआ। जो 15 अगस्त तक चलेगा। इसी क्रम में जनपद झांसी में पौधारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग नंद गोपाल गुप्ता नंदी के मुख्य आतिथ्य में भरारी फार्म में आयोजित किया गया। जहां हरीशंकरी की स्थापना करते हुये लगभग 501 पौधों का रोपण किया गया।
पौधारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ''नंदी'' ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज प्रदेश भर में यह पौधारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो आगामी 40 दिन यथा-15 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने कहा कि पौधो को केवल लगाये ही नही बल्कि उनका संचयन कर एक वृक्ष में भी परिवर्तित करें। जिस प्रकार हम सभी अपने बच्चों का पालन पोषण कर उनको एक मूल्यवान व्यक्ति बनाने का प्रयास करते है उसी प्रकार हम सभी को स्वयं द्वारा रोपित पौधो का भी देखभाल, नियमित जल व संरक्षण कर उनको एक विशाल वृक्ष में तब्दील करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बिना प्राण वायु के मानव जीवन का कोई अस्तित्व नही हैं। वर्तमान समय में हम सभी देख रहे है कि कैसे प्राकृतिक संसाधनों के दुरूपयोग से लगातार परेशानियां झेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों द्वारा रिसर्च के माध्यम से बताया गया है कि एक व्यक्ति को अपने पूरे जीवन काल में न्यूनतम 6 वृक्षों द्वारा उत्पन्न आक्सीजन की आवश्यकता होती है इसलिए हम सभी को आज यह प्रण करना होगा कि हम अपने पूरे जीवन काल में जितनी आक्सीजन की आवश्यकता होती है उसके क्रम सभी लोग कम से कम 6 वृक्ष अवश्य लगायें और अपने आने वाले पीढ़ी के लिए स्वच्छ एवं सौन्दर्यपूर्ण वातावरण प्रदान करें।
सांसद झांसी ललितपुर अनुराग शर्मा ने उपस्थित महिलाओं से आव्हान किया कि आप एक वृक्ष आंगन में अवश्य लगाएं और बच्चे की तरह उसका पालन करें ताकि वह जीवित रहे। उन्होंने सुझाव दिया कि आंवले का पेड़ लगाएं,आंवला बेहद लाभकारी है आंवले के पेड़ से आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। उन्होंने आंवले को स्वयं क्रय करने की भी बात कही। सांसद कहा कि मनरेगा में ट्री गार्ड बनाए जा सकते हैं, इनके बनाए जाने से महिलाओं को रोजगार मिलेगा महिलाएं पेड़ को बच्चे की तरह रखें पेड़ का संरक्षण करें जिसके लिए उन्हें 320 रुपये मिलेंगे ऐसा करने से उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि चंदन के दो पेड़ अवश्य लगाएं अगर ऐसा किया जाता है तो एक पेड़ से लड़की की शिक्षा पूरी होगी और दूसरा पेड़ लड़की की विदाई के काम आएगा।
प्रभागीय वनाधिकारी वी के मिश्र ने कहा कि जनपद को प्राप्त 6951036 पौधारोपण लक्ष्य के तहत आज 50 लाख पौधौं को विभिन्न स्थानों पर रोपित किया जा रहा है, जिसके क्रम में आज यहां लगभग 501 पौधो का रोपण किया जा रहा है।
प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि वृक्षारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम के तहत जनपद में आज लगभग 50 लाख से ज्यादा पौधे रोपित किये जा रहे है तथा 6 जुलाई को लगभग 50 लाख व 07 जुलाई को लगभग 50 पौधे प्रतिदिन व 15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर लगभग 10 लाख पौधे रोपित किये जायेंगे।
पौधारोपण में राष्ट्रीय वृक्ष बरगद के साथ साथ पीपल, पाकड़, नीम, बेल, आंवला, आम, कटहल और सहजन जैसे औषधीय पौधे की अतिरिक्त अर्जुन शीशम सागौन चिलबिल आदि जल, वायु की अनुकूलता एवं स्थानीय मांग के अनुसार रोपित किये जायेंगे।