पीडीए ने फाफामऊ क्षेत्र में चलाया ध्वस्तीकरण अभियान
पीडीए ने फाफामऊ क्षेत्र में चलाया ध्वस्तीकरण अभियान
प्रयागराज, 24 मई। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के जोनल अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में मंगलवार को जोन संख्या-6 फाफामऊ क्षेत्र के अंतर्गत पीडीए की भूमि पर अवैध प्लाटिंग एवं अवैध कब्जेदारों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की।
इस अवसर पर मकबूल द्वारा आराजी संख्या 363 एवं 364 पर किये गये अवैध कब्जे को ध्वस्त कराकर 500 वर्गमीटर भूमि मुक्त कराया गया। अभी 363, 364 व 365 आराजी में अवशेष अवैध कब्जों को खाली कराया जाना है। इसी प्रकार विनोद कुमार उर्फ अच्छे यादव द्वारा आराजी संख्या 888 की लगभग 1000 वर्गमीटर अवैध कब्जे पर किए गए बाउण्ड्रीवॉल व निर्माण को पूर्ण रूप से ध्वस्त कराया गया। शैलेन्द्र कुमार कुशवाहा द्वारा आराजी संख्या 288 पीडीए की भूमि पर किये गये निर्माण को समयाभाव के कारण आंशिक रूप से उक्त कब्जा लगभग 300 वर्गमीटर पर ध्वस्त किया गया।
संतोष साहू व उषा सिंह पत्नी उदय भान सिंह द्वारा आराजी संख्या 407 व 408 की लगभग 1000 वर्गमीटर भूमि पर किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। इसी प्रकार अज्ञात लोगों द्वारा आराजी संख्या 1001 पीडीए की लगभग 1000 वर्गमीटर भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया। साजिद अली, अली अहमद, मो. अली व अन्य द्वारा लगभग 30 बीघा में किये गये एवं कराये जा रहे अनधिकृत प्लाटिंग में निर्मित बाउण्ड्रीवाल को ध्वस्त किया गया तथा भवन निर्माणों के सम्बंध में जोनल अधिकारी द्वारा तत्काल शमन मानचित्र दाखिल करने हेतु निर्देशित किया गया एवं निर्माण कार्य को बन्द कराया गया।
उक्त कार्यवाही में विशेष कार्याधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय के अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी सोरांव सुधीर कुमार, उपजिलाधिकारी डॉ कंचन सिंह तथा थानाध्यक्ष सोरांव थरवई एवं फाफामऊ सहित पुलिस व पीएसी बल, अवर अभियंता अशोक कुमार सिंह एवं पीडीए प्रवर्तत टीम उपस्थित रहे। जोनल अधिकारी ने कहा है कि अवैध निर्माणों, पीडीए व सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों एवं अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी तथा ऐसा करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ मुकदमें व प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्यवाही की जायेगी।