ज्येष्ठ के बड़े मंगल के दिन मंदिरों में लगा भक्तों का तांता
शहर में जगह-जगह हुए भंडारे का आयोजन
लखनऊ, 24 मई । ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगलवार को राजधानी के सभी हनुमान मंदिरों में दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भंडारे और प्याऊ की भी लगाए गए।
अलीगंज स्थित नए हनुमान मंदिर में बडे मंगल की विशेष तैयारी की गई। यहां के सेवादार राकेश दीक्षित ने बताया कि बड़े मंगलवार के अवसर पर ढाई कुंतल के लड्डूओं को भोग लगाया गया। इसमें सवा किलों बूंदी के लड्डू ओर सवा किलो बेसन के लड्डू रहा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि हनुमान जी महाराज के शृंगार के लिए ग्यारह अलग-अलग नई पोशाकें भी मंगवाई गई थीं। वहीं मंदिर में महिला और पुरूष भक्तों के दर्शन के लिए बैरीकेडिंग लगाकर अलग-अलग व्यवस्था की गई है। भक्तों की सुरक्षा के लिए भी सुरक्षाकर्मी तैनात थे। गर्मी से राहत देने के लिए पंखे लगाए गए थे।
लालपुल स्थित पातालपुरी हनुमान मंदिर में हनुमान जी अभिषेक सिंदूर से हुआ। इसके उपरांत हनुमान चालीसा, बजरंग बाण का पाठ हुआ। अंत में भव्य आरती के साथ पूजन पूर्ण हुआ। सबसे पहले हनुमान जी को पूड़ी सब्जी, बूंदी और शरबत का भोग लगाया गया फिर हजारों की संख्या में आये भक्तों में प्रसाद वितरण किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. विवेक तांगड़ी द्वारा बाबा की भव्य आरती उतारी गई।
डालीगंज स्थित अतुल चौराहे पर श्री बालाजी जागरण सेवा समिति, कुर्सीरोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में भी हनुमान, हनुमान सेतु मंदिर, अमीनाबाद स्थित श्रीमहावीर जी मंदिर, छाछीे कुंआ मंदिर, निशातगंज स्थित हनुमान मंदिर, हजरतगंज स्थित हनुमान जी मंदिर, अलीगंज स्थित पुराने हनुमान मंदिर सहित राजधानी के अन्य छोटे-बड़े मदिरों में बड़े मंगल पर जगह-जगह भंडारा किया गया।