पहलगाम हमले में मारे गए चंद्रमौली का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

पहलगाम हमले में मारे गए चंद्रमौली का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

पहलगाम हमले में मारे गए चंद्रमौली का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

विशाखापत्तनम, 25 अप्रैल । पहलगाम की आतंकी घटना में मारे गए विशाखापत्तनम के सेवानिवृत बैंक ऑफिसर चंद्रमौली का शहर के कॉन्वेंट जंक्शन में स्थित हिंदू श्मशान वाटिका में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया

गया। अंतिम संस्कार में राज्य के कई मंत्री, सांसद, विधायक और अधिकारी शामिल हुए।

आतंकवादी हमले में मारे गए सेवानिवृत्त बैंक ऑफिसर चंद्रमौली का पार्थिव शरीर विशाखापत्तनम के मुर्दाघर में पिछले तीन दिन से रखा था। चंद्रमौली की दो बेटियाें के देर रात अमेरिका से आने के बाद ही शुक्रवार सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके निवास पांडुरंगपुरम ले जाया गया। शव काे देखकर उनकी पत्नी और दोनओं बेटियां के करुण क्रंदन से माहाैल गमगीन हाे गया।इसके बाद शव काे शहर के कॉन्वेंट जंक्शन में स्थित हिंदू श्मशान वाटिका ले जाया गया और पूरे राजकीय सम्मान के साथ

उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में विशाखापत्तनम जिले के प्रभारी मंत्री डोला बाला वीरंजनेय स्वामी, राज्य गृह मंत्री वंगालापुडी अनिता, स्वास्थ्य मंत्री सत्यकुमार यादव, सांसद सीएम रमेश, एमएलसी, विधायक, जिलाधीश और अधिकारी शामिल हुए।

आतंकियाें ने दाैड़ते समय चन्द्रमाैली काे मारी थी गाेली

परिजनाें के अनुसार चंद्रमौली ने इसी महीने की 18 तारीख को अपना जन्मदिन मनाया था। उसी दिन वे अपनी पत्नी नागमणि और अन्य दो अप्पन्ना परिवार और शादीदार परिवार के कुल छह सदस्याें के साथ कश्मीर रवाना हुए थे। घटनाक्रम बताते हुए शशिधर की पत्नी सुमित्रा ने बताया कि हमले के समय वे लोग पहाड़ी पर कैंटीन के पास थे और जब उन्होंने गोलियों की आवाज सुनी तो डर के मारे शौचालय के पीछे छिप गए। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने बंदूक लिए एक आतंकवादी को अपनी ओर आते देखा तो अपनी जान को खतरा महसूस करते हुए उन्होंने अपने माथे से सिंदूर और कुमकुम का टीका भी पोंछा और पास की एक झील में अपना चेहरा धोया ताकि धर्म की पहचान न हो। शशिधर ने बताया कि गोलीबारी के डर से वे शौचालय के पीछे पेड़ों के पीछे छिपने की कोशिश की । उन्होंने याद किया कि चंद्रमौली ने पत्नी नागमणि सहित सभी को वहां से भाग निकल में मदद की थी। उन्होंने बताया कि दाैड़ते समय हमलावराें ने चन्द्रमाैली काे गोली मार दी। सुमित्रा का कहना कि उन्होंने लोगों को अपनी आंखों के सामने चन्द्रमाैली काे जमीन पर गिरते देखा।