महापौर ने बसवार के सॉलिड वेस्ट प्लांट का किया उद्घाटन

महापौर ने बसवार के सॉलिड वेस्ट प्लांट का किया उद्घाटन

महापौर ने बसवार के सॉलिड वेस्ट प्लांट का किया उद्घाटन

प्रयागराज, 10 जुलाई । महापौर गणेश केशरवानी ने बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत बसवार स्थित सॉलिड वेस्ट प्लांट पर 300 मी. टन क्षमता का निर्मित सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लान्ट का उद्घाटन किया।

इस सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लान्ट की स्थापना एवं संचालन का कार्य मेसर्स ईकोस्टैन इन्फ्रा प्रा. लि. द्वारा किया जा रहा है। उक्त सॉलिड वेस्ट प्लान्ट के संचालन कराये जाने से नगर निगम को नगर क्षेत्र से प्रतिदिन जनित होने वाले कचरे का वैज्ञानिक विधि से शत-प्रतिशत प्रोसेसिंग का कार्य कराये जाने में सफलता प्राप्त होगी।
उल्लेखनीय है कि, बसवार स्थित सॉलिड वेस्ट प्लान्ट पर नगर क्षेत्र से जनित सॉलिड वेस्ट एवं सी.एण्ड डी. वेस्ट के निस्तारण हेतु पूर्व से 150 मी० टन क्षमता के सी.एण्ड डी. वेस्ट रिसाइक्लिंग प्लान्ट एवं 400 मी० टन क्षमता का सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लान्ट संचालित है। नगर निगम द्वारा बसवार प्लान्ट पर डम्प 21.50 लाख मी० टन लिगेसी वेस्ट के सापेक्ष 18 लाख मी० टन लिगेसी वेस्ट के प्रोसेसिंग एवं डिस्पोजल का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अवशेष 3.50 लाख मी० टन लिगेसी वेस्ट के प्रोसेसिंग डिस्पोजल का कार्य महाकुम्भ 2025 प्रारम्भ होने से पूर्व पूर्ण करा लिया जायेगा।


नगर निगम के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार महाकुम्भ से पूर्व निगम द्वारा शत-प्रतिशत कचरे के प्रोसेसिंग कार्य हेतु प्रोसेसिंग प्लान्ट की क्षमता का विस्तार किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण हेतु बसवार स्थित सॉलिड वेस्ट प्लान्ट पर मियावाकी पद्धति से पाैधरोपण कराया जाना प्रस्तावित है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक पीयूष रंजन निषाद, पार्षदगण, पर्यावरण अभियन्ता उत्तम कुमार वर्मा, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।