लखनऊ : फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा के ट्वीट की जांच के लिए साइबर सेल की ली जायेगी मदद

राष्ट्रपति उम्मीदवार पर वर्मा ने की थी अपत्तिजनक टिप्पणी

लखनऊ : फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा के ट्वीट की जांच के लिए साइबर सेल की ली जायेगी मदद

लखनऊ, 28 जून । एनडीए की ओर से राष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा द्वारा किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। विवेचक वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद पाण्डेय ने इस प्रकरण की विवचेना भी शुरु कर दी है।

श्री पाण्डेय ने मंगलवार को यह बताया कि मामला बड़ा और बेहद गंभीर होने के नाते किसी तरह की कोई चूक न हो इसके लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। उन्होंने यह कहा कि आजकल यह देखा जा रहा है कि अक्सर शरारती तत्वों के लोग ट्वीटर हैक कर लेते हैं। बाद में अपने तरीके से ट्वीट करते हैं। ट्वीटर हैंडल पर जो ट्वीट हुआ है वाकई रामगोपाल वर्मा की ओर से किया गया है कि नहीं इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। इस मामले में उनसे भी पूछताछ की जायेगी। जांच में अगर यह सत्य पाया गया तो कानून के तहत फिल्म निर्माता के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

उन्होंने यह बताया कि फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा पर गुडंबा के अर्जुनगंज इंक्लेव फेज दो कुर्सी रोड निवासी मनोज कुमार सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर में मनोज की ओर से यह जानकारी दी है कि 22 जून की रात 11 बजकर 35 मिनट पर फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया है। इसमें एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर एक विवादास्पद ट्वीट है। मनोज ने इस ट्वीट पर अपनी अपत्ति जताते हुए राम गोपाल वर्मा के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज करायी है।