महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी सात स्तरीय सुरक्षा : पुलिस महानिदेशक
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी सात स्तरीय सुरक्षा : पुलिस महानिदेशक

लखनऊ, 23 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में होने वाले महाकुंभ-2025 की तैयारियों को लेकर सोमवार को पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार (डीजीपी ) ने पत्रकारों से कुछ अहम जानकारियों को साझा की हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर आने वालों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है।
डीजीपी ने बताया कि महाकुंभ-2025 का आयोजन यूपी पुलिस के लिए बहुत बड़ा अवसर है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए यूपी पुलिस दिन रात कम कर रही है। उन्हें उम्मीद है कि इस वर्ष कुंभ मेले में 40 से 50 करोड़ लोगों के प्रयागराज आने का अनुमान है। इस दौरान कुल छह शाही स्नान होंगे। 45 दिनों के इस कार्यक्रम को लेकर अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालु काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या राम मंदिर, विंध्याचल जी कॉरिडोर के दर्शन के साथ ही संगम स्नान के साथ सभी दर्शन लाभ ले सकते हैं। आयोजन स्थल पर पर्याप्त मैन पावर के साथ ही सीसीटीवी कैमरे, टीदर ड्रोन और एंटी ड्रोन लगाए गए हैं। किसी भी तरह के डिजास्टर, सुरक्षा और लोगों को डूबने से बचाने के लिए जल पुलिस के अलावा कुछ विशेश लोगों को भी प्रशिक्षित किया गया है। आग, आपदा और लोगों को डूबने से बचाव के लिए 200 करोड़ का उपकरण खरीदे गए हैं।
उन्होंने बताया कि कुंभ में आने वालों लोगों को कुशल व्यवहार के लिए यहां पर तैनात पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया रहा है। सोशल मीडिया पर भी हमारी कड़ीं नजर है। कुंभ के लिए हमने डिजिटल वॉरियर बनाए हैं जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों को भी शामिल किया गया है। भारत सरकार के विभागों की मदद से पूरे साइबर स्पेस पर हमारी नजर रहेगी।