29 किलो चरस तस्करी के आरोपी की सशर्त जमानत मंजूर

29 किलो चरस तस्करी के आरोपी की सशर्त जमानत मंजूर

29 किलो चरस तस्करी के आरोपी की सशर्त जमानत मंजूर

प्रयागराज, 09 सितम्बर । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 29.952 किलो चरस तस्करी के आरोपित मोहम्मद इलियास की सशर्त जमानत मंजूर कर ली है और सत्र अदालत द्वारा लगाए गए जुर्माने की आधी रकम छूटने के तीस दिन के भीतर जमा करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने सजा के खिलाफ अपील को नियमानुसार सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का भी आदेश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति विवेक कुमार सिंह ने दिया है। 



याची का कहना था कि चरस की बरामदगी तीन लोगों से की गई है। याची ने छह साल सात माह 19 दिन की लगभग आधी सजा भुगत ली है। सुप्रीम कोर्ट के सौदान सिंह केस के निर्देशानुसार जमानत पर रिहा किया जा सकता है। 

कहा गया कि सजा के खिलाफ अपील की विचाराधीन मुकद्दमों की भारी संख्या के कारण जल्दी सुनवाई की संभावना नहीं है। याची को जमानत पर रिहा किया जाता है तो वह स्वतंत्रता का दुरुपयोग नहीं करेगा। अपील की सुनवाई में पूरा सहयोग देगा। याची के खिलाफ रामपुर जिले के बिलासपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।