केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर दिलाई शपथ
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर दिलाई शपथ
प्रयागराज, 20 मई । भारत में प्रतिवर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के रास्ते से दूर करना है। आम लोगों की पीड़ा को उजागर करना और यह दिखाना कि आतंकवाद और हिंसा कैसे राष्ट्रीय हित के लिए हानिकारक है। इसी के तहत शुक्रवार को रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया और शपथ दिलाई गयी।
कोर के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अनूप मिश्र ने बताया कि इस अवसर पर महाप्रबंधक अरुण कुमार ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी- “हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।“
उन्होंने बताया कि महाप्रबंधक ने इस शपथ के माध्यम से आतंकवाद के प्रति सभी में जागरूकता लाने एवं इसे समूल समाप्त करने के लिए सभी लोगों को अपनी दैनिक गतिविधियों के दौरान जागरूक रहने के साथ-साथ सभी लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सजग रहने हेतु प्रेरित किया। साथ ही आतंकवाद से लड़ने और इसकी रोकथाम के समुचित प्रयासों में सभी लोगों को जागरूक होकर कार्य करने को कहा। इस दौरान मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कोर की सभी परियोजनाओं में परियोजना निदेशकों द्वारा परियोजनाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलायी गई।