आजम खान बना सकते हैं नई पार्टी, मीडिया सलाहकार ने दिया बयान
आजम खान बना सकते हैं नई पार्टी, मीडिया सलाहकार ने दिया बयान
लखनऊ, 11 अप्रैल। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव के बाद अब रामपुर से सपा विधायक आजम खान भी पार्टी छोड़ने का मन बना रहे हैं। वह नई पार्टी का भी ऐलान कर सकते हैं। आजम खान के मीडिया सलाहकार फसाहत खां उर्फ शानू के रामपुर में दिये गए बयान से तो कुछ ऐसा ही लग रहा है।
रामपुर में हुई पार्टी की एक बैठक में आजम खान के करीबी और उनके मीडिया सलाहकार फसाहत खां उर्फ शानू ने कहा कि आजम साहब समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे हैं। वे पार्टी छोड़ने का मन बना रहे है। हालांकि आजम की ओर से इस पर कोई अधिकृत बयान नहीं आया है।
शानू ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों हुए विधानसभा चुनाव में कहा था कि अखिलेश खुद आजम खां की रिहाई नहीं चाहते। उन्हें लगता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिल्कुल ठीक कहते हैं।
बैठक में शानू का यह दर्द भी छलका कि अखिलेश यादव सिर्फ एक ही बार आजम से मिलने सीतापुर जेल गए हैं, जबकि हमने आपको और मुलायम सिंह यादव को उप्र का मुख्यमंत्री बनाया है। लेकिन आपने आजम खान को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया। आजम खान के लम्बे समय से जेल में रहने की वजह से अब वे लोग खुद को यतीम समझने लगे हैं। अखिलेश यादव तो उनको पूछ नहीं रहे हैं।